नूंह में फिर निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा क्या है तैयारीबच्चे और महिलाएं जाएंगे
नूंह में फिर निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा क्या है तैयारीबच्चे और महिलाएं जाएंगे
Nuh Brajmandal Yatra: बीते साल 31 जुलाई 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह से लेकर गुरुग्राम तक हिंसा हुई थी. इस हिंसा की वजह से 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे.
नूंह. हरियाणा के नूंह शहर में एक बार फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकलेगी. 22 जुलाई को यह शोभायात्रा निकाला जाएगी और अब प्रशासन अलर्ट हो गया है. इस बार जिला प्रशासन के अधिकारी जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.
एडीसी प्रदीप नूंह ने बताया कि 22 जुलाई को शोभायात्रा निकलेगी. सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उपमंडल और जिला स्तर पर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई है. सभी समुदाय के लोगों को बुलाया जाएगा. एडीसी ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि यात्रा बहुत ही शांति और सद्भाव पूर्ण रहे. इसमें सभी समुदाय के लोगों का सहयोग होगा. एडीसी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. अगर फिर भी असामाजिक तत्वों ने शांति भंग करने की कोशिश की तो सख्त एक्शन होगा. इसके अलावा पुन्हाना उपमंडल स्तर पर लक्ष्मी नारायण एसडीएम ने पीस कमेटी से जुड़े हुए लोगों की बैठक बुलाकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व विधायक एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि हमारा देश अनूठा देश है. हम गंगा-जमुना तहजीब को मानते हैं और हमारा भाईचारा पूरे देश में बहुत अच्छा है. अहम बात है कि यात्रा के दौरान हथियार लेकर चलने की मनाही रहेगी. वहीं, बच्चों और महिलाओं को भी यात्रा से दूर रहने के लिए कहा गया है. संत दयानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि संतों की अगुवाई में यात्रा होग और शांतिपूर्ण ढंग से यात्रा होगी. फिलहाल, हरिद्वार से गंगाजल लाया गया है और सोनीपत से इस यात्रा का आगाज होगा और नल्हड़ मंदिर में जलाभिषेक होगा.
बीते साल हुई थी हिंसा
बीते साल 31 जुलाई 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह से लेकर गुरुग्राम तक हिंसा हुई थी. इस हिंसा की वजह से 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे. बाद में पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को भी गिरफ्तार किया था.
Tags: Haryana News Today, Hindu Organization, Nuh News, Nuh Police, Nuh ViolenceFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed