JEE मेंस में यूपी के इस जिले का जलवा एक ही कॉलेज के 6 बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड

सक्षम तिवारी आईआईटी मेंस में जिले में पहला प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. वही सक्षम तिवारी ने बताया मेरी रैंक 99.41 आई है जिससे मुझे काफी खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई इसका श्रेय मेरे टीचर्स व पेरेंट्स को जाता है.

JEE मेंस में यूपी के इस जिले का जलवा एक ही कॉलेज के 6 बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड
संजय यादव/बाराबंकी: यूपी बोर्ड की परीक्षा ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी जिले के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर इतिहास रचा है. इन मेधावियों ने जेईई मेंस में 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल करके एक बार फिर अपना लोहा मनवाया और जिले के साथ अपने कॉलेज व परिवार का नाम रोशन किया. परीक्षा परिणाम आने के बाद गुरुवार को कॉलेज में जश्न का माहौल रहा. कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने बच्चों को माला पहनाने के साथ मुहं मीठा कराकर उत्साहवर्धन किया. इस दौरान कॉलेज के शिक्षक भी उत्साह से लबरेज दिखें. गुरुवार को घोषित हुए जेईई मेंस में शहर के बडेल स्थित श्री सांई इंटर कॉलेज के करीब ढाई दर्जन छात्रों ने 90 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किया है. जिसमें छह छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किए. हमजा अंसारी 99.59, सहर्ष श्रीवास्तव 99.43, सक्षम तिवारी 99.41, कुशाग्र बैसवार 99.15 तो मुदित वर्मा और आयुषी 99.00 परसेंटाइल के साथ कॉलेज में अव्वल हैं. इनके अलावा दो दर्जन बच्चों ने 90 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किये हैं. यह सभी छात्र इसी साल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. इनमें से कई मेधावियों ने यूपी बोर्ड की प्रदेश व जनपद की सूची में भी अपनी जगह बनाई है. जेईई मेंस में बाराबंकी के मेधावियों का जलवा सक्षम तिवारी आईआईटी मेंस में जिले में पहला प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. वहीं सक्षम तिवारी ने बताया मेरी रैंक 99.41 आई है. जिससे मुझे काफी खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई इसका श्रेय मेरे टीचर्स व पेरेंट्स को जाता है, जिनकी बदौलत यह संभव आया है. मेरा सपना है कि मैं साइंटिस्ट बनूं और देश की सेवा करूं क्योंकि हम एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं. हमारा लक्ष्य है कि हम इसी तरह मेहनत से पढ़ाई करते रहें और आगे बढ़ते रहें. बड़ी उपलब्धि है श्री साई इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने बताया हमारे यहां 6 छात्र-छात्राओं ने 99% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. जिससे हमारे विद्यालय के नाम के साथ जनपद का नाम रोशन किया है. यह हमारे विद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि है. . Tags: Hindi news, Jee main result, Local18FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 08:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed