आखिर क्यों अगुम्बे को जाता कहा है ‘दक्षिण का चेरापूंजी’ यहां हैं कई झरने

Agumbe-Cherrapunji of South India: अगुम्बे कर्नाटक के मालनाड क्षेत्र का एक छोटा सा गांव है. इसे दक्षिण भारत का चेरापूंजी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां सालाना 7,000 मिमी से ज्यादा वर्षा होती है. अगुम्बे उन प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है जो प्रकृति की सुंदरता में खो जाना पसंद करते हैं. यहां हरे-भरे जंगल, बलखाती नदियां और कई वाटरफॉल हैं. यह स्थान शिवमोग्गा जिले में स्थित है. यहां मैंगलोर, उडुपी और शिवमोग्गा से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

आखिर क्यों अगुम्बे को जाता कहा है ‘दक्षिण का चेरापूंजी’ यहां हैं कई झरने