71 साल पहले आज ही के दिन हुई आईआईटी की शुरुआत जो अब बेस्ट ब्रेन इंस्टीट्यूट
18 अगस्त 1951 में बंगाल के खड़गपुर में देश का पहला आईआईटी खुला, इस सपने के साथ कि देश के बेहतरीन इंजीनियर यहां से तैयार होंगे. 71 साल बाद अब वास्तव में देश को आईआईटी यानि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी पर गर्व होता है कि हमारे देश में बेस्ट ब्रेन यहां से निकलते हैं. दुनिया हमारे आईआईटी का लोहा मानती है.
