हमें पापा की बहुत याद रूस में फंसे पिता बेटियों ने PM से लगाई गुहार
हमें पापा की बहुत याद रूस में फंसे पिता बेटियों ने PM से लगाई गुहार
Russia Ukraine War: हरियाणा के कैथल के कलायत के गांव मटोर के छह युवक रूस यूक्रेन युद्ध में लड़ाई लड़ रहे हैं. इन युवाओं को एजेंट ने बड़ी सैलरी का लालच देकर रूस भेजा था. लेकिन बाद में ये सभी युद्ध में धकेल दिए गए.
कैथल. रूस और यूक्रेन में कई महीनों से युद्ध चल रहा है. कई भारतीय भी इस युद्ध में जबरी हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात हुई और भारतीयों के स्वदेश लौटने की उम्मीद जगी है और ऐसे में इन युवाओं के परिजनों को आस है कि उनके बेटे जल्द ही वतन वापसी करेंगे.
दरअसल, देशभर की तरह हरियाणा के कैथल के कलायत के गांव मटोर के छह युवक रूस यूक्रेन युद्ध में लड़ाई लड़ रहे हैं. इन युवाओं को एजेंट ने बड़ी सैलरी का लालच देकर रूस भेजा था. लेकिन बाद में ये सभी युद्ध में धकेल दिए गए. जिला प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों के सामने लगातार परिजन मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन अब पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात के बाद नई उम्मीद बंधी है.
कलायत के गांव मटोर से युवक रवि का तो अब तक कुछ पता नहीं चला है, लेकिन अन्य युवक साहिल बम धमाके में घायल है और उसकी दोनों टांगों पर चोट लगी है. वहीं, बलदेव नामक युवक भी दो बेटियों, बेटे और माता-पिता को छोड़कर रूस गया था. बाद में परिवार को उसके सेना में भर्ती होने का पता चला. ऐसे ही इस गांव के तीन अन्य युवक भी रूस में फंसे हुए हैं.
हम खुद करवा लेंगे इलाज
लापता रवि के भाई अजय ने कहा कि मेरे भाई को ऐजेंट ने रूस में फंसा दिया है. उसे दस साल की सजा का डर दिखाकर रूस की सेना में भर्ती किया गया था. मार्च के बाद मेरे भाई से संपर्क नहीं हो रहा.अन्य युवक साहिल के पिता भाग सिंह ने प्रधानमंत्री से अपने बेटे की रिहाई की अपील की और बताया कि युद्ध में उसे गोली लगी है और वह अब चल नहीं सकता. पिता का कहना है कि हम उसका इलाज करवा लेंगे, बस उसे वहां से रिहा करवाया जाए. उन्होंने बताया कि ऐजेंट ने बेटे को सेना में ट्रांसपोर्ट में काम के लिए भेजा था, लेकिन बाद में उसे युद्ध में झोंक दिया गया.
पीएम से अपने पापा की घर वापसी की गुहार
रूस में ही फंसे बलदेव सिंह की दो बेटियों यशवीन और शिवानी ने पीएम से अपने पापा की घर वापसी की गुहार लगाई. बेटियों ने कहा कि हमें पापा की याद आती है. उन्होंने बताया कि अब मेरे पापा के घर वापिस आने की उम्मीद जगी है. बलदेव की मां ने रोते हुए पीएम मोदी शुक्रिया अदा किया और कहा कि अगर मेरा बेटा पीएम की वजह से घर आता है तो मैं उनकी शुक्रगुज़ार होंगी. बता दें कि बलदेव तीन बच्चों के पिता है, जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Kaithal news, PM Modi, Russia ukraine war, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed