वादा नहीं निभाने पर राजा को दंडकलियुग के अंत से जुड़ी है हथिया पत्थर की कहान

Makar Sankranti: बोकारो. झारखंड के बोकारो जिला स्थित फुसरो में दामोदर घाट किनारे 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन हाथी के विशालकाय पत्थर की पूजा अर्चना की जाती है. इसे यहां के लोग हथिया पत्थर के नाम से जानते हैं. इसके पीछे एक दंतकथा भी प्रचलित है.(फोटो और रिपोर्ट-मृत्युंजय कुमार)

वादा नहीं निभाने पर राजा को दंडकलियुग के अंत से जुड़ी है हथिया पत्थर की कहान