लाइनमैन बोला-तार में करंट नहीं हैकिसान ने जैसे ही लगाया हाथ निकल गए प्राण

बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत।भूरावास गांव के किसान संदीप की करंट से हुई मौत।खेत में धान की फसल की कटाई के लिए गया था संदीप।किसान के खेत में टूट कर गिरा था हाइटेंशन लाइन का तार।शिकायत करने पर लाइनमैन बोला- टूटे तार में नही है करंट।

लाइनमैन बोला-तार में करंट नहीं हैकिसान ने जैसे ही लगाया हाथ निकल गए प्राण
झज्जर. हरियाणा के झज्जर में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली है. खेत में पकी हुई धान की फसल कटवाने के लिए गए किसान संदीप की तेज करंट  लगने से मौत हो गई. मामला भूरावास गांव का है. किसान संदीप जब अपने खेत में धान की फसल देखने गया तो वँहा पर बिजली का तार टूटा हुआ था. संदीप ने लाइनमैन उपदेश को फ़ोन किया, तो लाइनमैन ने उसे कहा कि टूटे हुए तार में करंट नहीं है वो उसे हटा सकता है, लेकिन जैसे ही संदीप ने तार को छुआ तो उसे तेज करंट लगा और उसके प्राण निकल गए. परिजन संदीप को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जंहा किसान संदीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. किसान संदीप की पत्नी ने बिजली विभाग के लाइनमैन, जेई, एसडीओ और एक्सईएन के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी है. मृतक के भाई ने बताया कि 11 हजार केवी की लाइन खेत से गुजर रही है और इसके तार नीचे लटक रहे थे. इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन तारों की हालत में सुधार नहीं किया गया. लाइनमैन कहता था कि ये काम उसका नहीं है. फिलहाल, गांववालों में बिजली विभाग को लेकर काफी गुस्सा है. अनिल विज से की मांग ग्रामीणों ने बिजली मंत्री अनिल विज से भी दोषी कर्मचारियों और कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित किसान परिवार को उचित मुआवजा देने के लिए अपील की. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है. Tags: Farmer story, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 13:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed