कनाडा में 3 भारतीय गिरफ्तार खालिस्‍तानी अलगाववादी निज्‍जर की हत्‍या से संबंध

Nijjar Murder Case : कनाडा में बीते साल हुई खालिस्‍तानी अलगाववादी नेता निज्‍जर की हत्‍या के मामले में 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. कनाडा पुलिस का कहना है कि इन तीनों की पहचान संदिग्‍धों के तौर पर की गई थी और तलाशी अभियान के दौरान तीनों को गिरफ्तार किया गया है.

कनाडा में 3 भारतीय गिरफ्तार खालिस्‍तानी अलगाववादी निज्‍जर की हत्‍या से संबंध
हाइलाइट्स जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताते हुए खारिज कर दिया था. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों ने शूटर, वाहन चालक आदि का काम किया था. ओटावा. कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में शुक्रवार को तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार किए गए लोग उस कथित समूह के सदस्य हैं जिन्हें पिछले साल भारत सरकार ने निज्जर की हत्या करने का काम सौंपा था. पिछले साल सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव आ गया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया था. खबर में बताया गया कि पुलिस ने इन लोगों को शुक्रवार को कनाडा के कम से कम दो प्रांतों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया. सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले पुलिस ने इन लोगों की पहचान निज्जर की हत्या में शामिल व्यक्तियों के समूह के तौर पर की थी और पुलिस उन पर नजर रख रही थी. ये भी पढ़ें – ‘मनीष‍ स‍िसोद‍िया के ख‍िलाफ…’ सुप्रीम कोर्ट में अरव‍िंद केजरीवाल ने दी क्‍या-क्‍या दलीलें? सिंघवी बोले- मनी ट्रेल चार्ट… युवक को बताया जा रहा शूटर सूत्रों के मुताबिक तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर आरोप है कि जिस दिन निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित गुरुद्वारे के बाहर हत्या की गई थी. उस दौरान इन लोगों ने शूटर, वाहन चालक आदि का काम किया था. सीटीवी न्यूज ने एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया गया है. भारतीय नागरिक के रूप में पहचान अदालत के दस्तावेजों से पता चला कि करणप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह और करण बराड़ पर निज्जर की हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप है. ग्लोबल न्यूज की एक खबर में संदिग्धों की पहचान भारतीय नागरिकों के रूप में की गई है. कहा गया, ‘कनाडाई पुलिस ने निज्जर की गोली मारकर हत्या किए जाने के लगभग एक साल बाद शुक्रवार सुबह भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया.” स्‍टूडेंट वीजा पर आए थे आरोपी सूत्रों के अनुसार, संदिग्धों ने छात्र वीजा पर कनाडा में प्रवेश किया था, लेकिन हो सकता है कि जब उन्होंने निज्जर को गोली मारी तो वे भारतीय खुफिया विभाग के निर्देश पर काम कर रहे थे. पार्लियामेंट हिल पर पत्रकारों से बात करते हुए कनाडा के रक्षा मंत्री ने भारत सरकार के संबंध की पुष्टि करने से इनकार कर दिया और कहा कि इस सवाल का जवाब कनाडा पुलिस ही बेहतर तरीके से दे सकती है. Tags: Big crime, Brutal crime, Canada, Canada NewsFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 05:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed