मेरी बेटी हार गई रेसलर अंतिम पंघाल की हार रोते-रोते कमरे से चली गई मां

Antim Panghal News: हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला पहलवान अंतिम पंघाल का बुधवार दोपहर तुर्की की खिलाड़ी जेनिप येतगिल से मैच हुआ. महज डेढ़ मिनट चले मैच में अंतिम 10-0 से हार गई.

मेरी बेटी हार गई रेसलर अंतिम पंघाल की हार रोते-रोते कमरे से चली गई मां
हिसार. हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतिम पंघाल कुश्ती में अपना मुकाबला हार गई.  पेरिस ओलिंपिक में बुधवार को हुए मैच में अंतिम पंघाल की हार से गोल्ड जीतने की उम्मीदें टूट गई. अंतिम की हार ने पूरे परिवार को भी रूला कर रख दिया. जैसे ही अंतिम पर विदेशी पहलवान ने दांव लगाया तो उसकी मां रोते हुए कमरे से बाहर चली गई और अपने आंसू छुपाते हुए बोली, मेरी बेटी हार गई. उसने पूरा मैच भी नहीं देखा. अंतिम के पिता रामनिवास, बहन मीनू, भाई अर्पित सभी रोने लगे. इसके बाद रामनिवास ने पत्नी कृष्णा को समझाने का प्रयास किया कि खेल में हार जीत तो होती रहती है. अंतिम पंघाल का बुधवार दोपहर तुर्की की खिलाड़ी जेनिप येतगिल से मैच हुआ. महज डेढ़ मिनट चले मैच में अंतिम 10-0 से हार गई. इससे पूरा परिवार गमगीन माहौल में डूब गया. अंतिम के घर में अंतिम के पिता रामनिवास, माता कृष्णा देवी, भाई अर्पित, बड़ी बहन मीनू, अंतिम के चाचा संजय, दादी गुड्डी एलइडी पर मैच देख रहे थे. अंतिम की हार से सभी की आंखों से आंसू निकल आए. कहने को कुछ नहीं बचा – पिता बेटी की हार पर पिता रामनिवास ने कहा कि बेटी हार के हारने के बाद कहने को कुछ बचा तो नहीं है. हार का दुख है. लेकिन इस बात की तसल्ली है कि वह 19 साल की उम्र में ओलिंपिक में खेलने गई और अब 2028 में देखेंगे क्या होता है. गौरतलब है कि अंतिम पंघाल पेरिस ओलिंपिक में 53 किलोग्राम वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती के इवेंट में खेलने के लिए गई हैं. अंतिम ने मैच से पहले की थी मां से फोन पर बात  अंतिम ने ओलंपिक में मैच से पहले फोन पर अपनी मां से बात की थी और मां कृष्णा ने बताया था कि अंतिम कह रही थी कि तैयारी कर रही हूं. पूरी मेहनत कर रही हूं.  अंतिम पंघाल अपना पहला मैच हारने के बाद रेपचेज राउंड में खेल सकती थी. लेकिन अनुशासनहीनता के चलते उन्हें पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है. उन्हें अपने कार्ड पर बहन को पेरिस ओलंपिक के खेलगांव में एंट्री दिलवाई और इस कारण ओलंपिक कमेटी ने उन्हें वापस इंडिया जाने का आदेश दिया है. फिलहाल, इस विवाद के बाद अब भारत की मेडल की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. Tags: 2024 paris olympics, Haryana News Today, Hisar news, Paris olympics 2024, Vinesh phogat, Wrestling Federation of IndiaFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed