मंत्री को नकारा JJP ने भी कुछ नहीं किया अब नारनौंद की जनता का क्या मूड है

Haryana Elections 2024: हरियाणा के नारनौंद से 2019 विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के रामकुमार गौतम विधायक बने थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कैप्टन अभिमन्यु को तकरीबन 12000 वोटों से हराया था.

मंत्री को नकारा JJP ने भी कुछ नहीं किया अब नारनौंद की जनता का क्या मूड है
नारनौंद. हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सियासी पार्टियां लगातार प्रचार में जुटी हैं. हालांकि, अब तक टिकट आवंटन नहीं किया गया है, कांग्रेस, भाजपा, आम आम आदमी पार्टी, इनेलो और जेजेपी ने अब तक उम्मीदवारो के नामों का ऐलान नहीं किया है.  ऐसे में हम आपको प्रदेश की हॉट सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं. हरियाणा के हिसार जिले का नारनौंद विधानसभा क्षेत्र भी हॉट सीट है. यह हरियाणा की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में है. बीते 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां पर जननायक जनता पार्टी के रामकुमार गौतम विधायक बने और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कैप्टन अभिमन्यु को तकरीबन 12000 वोटों से हराया. कैप्टन 2014 से 2019 तक मनोहर सरकार में वित्त मंत्री थे. उनकी हार के बाद जेजेपी के रामकुमार गौतम का कद काफी बड़ा हो गया था. साल 2019 में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो चुनाव के बाद जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया और दोनों दलों ने एक साथ मिलकर प्रदेश में तकरीबन साढ़े 4 साल सरकार चलाई. जानकारी के अनुसार, रामकुमार गौतम एक बड़ा चेहरा थे और जननायक जनता पार्टी के कोटे से मंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन उनकी पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने उन्हें मंत्री नहीं बनाया. इसके बाद, रामकुमार गौतम अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर रहे और दुष्यंत चौटाला पर आरोप भी लगाते रहे. पिछले 10 साल से नारनौंद हलके की बेशक सरकार में हिस्सेदारी रही, लेकिन यहां के लोग ना तो कैप्टन अभिमन्यु से संतुष्ट नजर आए और ना ही रामकुमार गौतम से. न्यूज़-18 की चुनावी चौपाल कार्यक्रम में हमने हलके के सबसे बड़े गांव बास का दौरा किया, जहां पर तकरीबन साढ़े 13000 मतदाता रहते हैं. यहां के लोगों से जाना कि विधायक ने चुनाव के दौरान क्या-क्या वायदे किए थे और क्या वे उन्हें पूरा कर पाए. लोगों का कहना है कि पिछले कार्यकाल में जब कैप्टन अभिमन्यु यहां से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने सार्वजनिक काम तो कराए, लेकिन उनका व्यवहार लोगों के प्रति ठीक नहीं रहा और यही कारण है कि लोगों की नाराजगी उन पर भारी पड़ी. अभी उम्मीदवार के नामों के ऐलान का इंतजार दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने इसका फायदा उठाया और रामकुमार गौतम यहां से विधायक बन गए, लेकिन यह हमारे क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि सरकार में होते हुए भी हमारे हलके में काम नहीं हुए. विधायक रामकुमार गौतम और दुष्यंत चौटाला एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहे. उनके क्षेत्र में बिजली, पानी सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य संबंधी अनेक दिक्कतें हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि अभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस बार वे अपना वोट सोच-समझकर डालेंगे और उसे अपना प्रतिनिधि चुनेंगे जो उनके काम करेगा. Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed