भारत आया विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर नम आंखों से हुआ विदाई

दुबई एयर शो 2025 के दौरान हुए एक दुखद हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ भारत लाया गया. यह घटना न केवल भारतीय वायुसेना के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरा दुख का क्षण था.

भारत आया विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर नम आंखों से हुआ विदाई