15 वजहें मालेगांव ब्लास्ट केस में प्रज्ञा-पुरोहित बरी फैसले की बड़ी बातें

मालेगांव ब्लास्ट केस पर एनआईए पर अदालत का फैसला: 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट मामला देश का सबसे लंबा चलने वाला मामला बन गया है. 17 साल बाद मालेगांव बम धमाके केस में कोर्ट ने सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. इस केस अदालत के फैसले की 15 बातें रही जिसकी वजह से आरोपियों को बरी किया गया.

15 वजहें मालेगांव ब्लास्ट केस में प्रज्ञा-पुरोहित बरी फैसले की बड़ी बातें