ओ भाई! मैदा-सूजी से प्रोटीन ले रहे भारतीय नमक तेल-चीनी की तो पूछिए ही मत

सीईईडब्ल्यू के हाल‍िया अध्ययन में भारतीयों के खानपान को लेकर काफी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. स्‍टडी के अनुसार भारतीयों का 50 प्रतिशत प्रोटीन चावल, गेहूं, सूजी, मैदा जैसी चीजों से आता है. जबकि दाल, दूध, फल, सब्जियों का सेवन कम और असमानता अधिक है. वहीं नमक, तेल और चीनी को लेकर भी भारतीय लोगों ने र‍िकॉर्ड बनाया हुआ है. इसका सीधा सीधा नुकसान स्‍वास्‍थ्‍य को हो रहा है.

ओ भाई! मैदा-सूजी से प्रोटीन ले रहे भारतीय नमक तेल-चीनी की तो पूछिए ही मत