द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर घर-दुकान वालों की मौज अब 99 करोड़ रुपये में बनेगा

Gurgaon Dwarka Expressway news: गुड़गांव द्वारका एक्‍सप्रेसवे पास अब एक और रोड बनने जा रहा है. इससे एक्‍सप्रेसवे के आसपास घर लेने वालों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है, अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा.

द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर घर-दुकान वालों की मौज अब 99 करोड़ रुपये में बनेगा
Dwarka Expressway latest news: गुरुग्राम का द्वारका एक्‍सप्रेसव इस समय प्रॉपर्टी के मामले में टॉप पर पहुंच गया है. पूरे एनसीआर में ऐसी कोई लोकेशन नहीं है जो आज द्वारका एक्‍सप्रेवे की है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नजदीकी से लेकर, दिल्‍ली-गुड़गांव कनेक्टिविटी, गुड़गांव-मानेसर, दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे, गुड़गांव-जयपुर हाइवे सहित ऐसी कोई चीज नहीं है जो इस एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍ट न हो रही हो. यही वजह है कि यहां लग्‍जरी, अफोर्डेबल या अल्‍ट्रा लग्‍जरी फ्लैट लेने वाले करोड़ों के मुनाफे में पहुंच चुके हैं. हालांकि अब हरियाणा सरकार की ओर से द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर एक और प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दे दी गई, जिससे यहां बसने की सोचने वालों, घर-दुकान लेने वालों की बल्‍ले-बल्‍ले होने वाली है. द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर पर्यावरण के अनुकूल विकास करने और पैदल यात्रियों की सुविधाओं को भी देखते हुए हरियाणा सरकार ने नए प्रोजेक्‍ट को मंजूर कर दिया है. सरकार ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने को मंजूरी दे दी है. इस महीने के अंत तक जीएमडीए इसके विकास की बागडोर संभालेगा. बता दें कि 99 करोड़ रुपये की लागत वाली इस बुनियादी ढांचा परियोजना का उद्देश्य एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्टिविटी और पहुंच को बढ़ाना है, जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों दोनों को बड़ा लाभ होगा. ये भी पढ़ें  गुरुग्राम मेट्रो से द्वारका एक्‍सप्रेसवे के इन 6 सैक्‍टरों की मौज, महज 10 मिनट की दूरी पर मिलेगी मेट्रो.. द्वारका एक्‍सप्रेसवे मुख्य मार्ग को बेहतर बनाने के अलावा, इस पहल में सर्विस रोड के साथ-साथ टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सक्रिय उपाय शामिल किए गए हैं. इसके तहत इलाके में जल निकासी का बेहतर बंदोबस्‍त और ग्रीन बेल्‍ट का विकास शामिल है. सर्विस रोड पर हरियाली से न केवल इस इलाके का सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि एक्‍सप्रेसवे से घरों तक आसानी से आने-जाने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी. इस बारे में विकास गर्ग, संयुक्त प्रबंध निदेशक, गंगा रियल्टी कहते हैं कि द्वारका एक्सप्रेसवे लग्जरी रियल एस्टेट के दिल के रूप में उभरा है, जिसने अपने रणनीतिक आकर्षण और शानदार पेशकशों से निवेशकों को आकर्षित किया है. इसके रेजिडेंशियल इलाकों में विलासिता भरपूर है. अब सर्विस रोड बनने के बाद से इस इलाके की खूबसूरती और सुविधाओं में चौगुनी बढ़ोत्‍तरी होने जा रही है. किसी भी एक्‍सप्रेसवे के आसपास जहां रेजिडेंशियल इलाका है वहां सर्विस रोड होना ही चाहिए. यह यहां की जरूरत तो था ही अब इसके बनने से यहां निवेश करने वालों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी, यह निश्चित हो गया है. ये भी पढ़ें  बनने से पहले ही 48 घंटों में बिक गए 3600 करोड़ के फ्लैट, गुड़गांव की इस कंपनी ने रियल एस्‍टेट में किया धमाका Tags: Dwarka Expressway, Gurgaon S07p09, Gurugram news, PropertyFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 11:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed