1 भैंस के लिए 2 राज्यों में महाभारत DNA टेस्ट के बगैर ही सामने आया सच

Buffalo Dispute: कर्नाटक में बल्लारी तालुक के बोम्मनहाल गांव और आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के मेडेहाल गांव के बीच भैंस को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बीच भैंस के DNA टेस्ट की मांग की गई थी. लेकिन अब इसे बिना भैंस के DNA टेस्ट के सुलझा लिया गया है.

1 भैंस के लिए 2 राज्यों में महाभारत DNA टेस्ट के बगैर ही सामने आया सच
हाइलाइट्स कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच भैंस को लेकर विवाद. पुलिस ने DNA टेस्ट के बिना ही विवाद सुलझाया. भैंस कर्नाटक के ग्रामीणों को सौंप दी गई. Buffalo Dispute: एक भैंस की वजह से दो राज्यों के गांव के बीच युद्ध जैसा माहौल बन गया. यह मामला है. कर्नाटक में बल्लारी तालुक के बोम्मनहाल गांव और आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के मेडेहाल गांव के बीच का है. पहले DNA टेस्ट के जरिए इस विवाद को सुलझाने की कोशिश करने के फैसला लिया गया था. लेकिन पुलिस ने DNA टेस्ट के बिना ही इस विवाद को सुलझा लिया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार इस मुद्दे को लेकर पिछले कुछ दिनों से दोनों सीमावर्ती गांवों में तनाव गुरुवार को सफलतापूर्वक शांत हो गया. दरअसल भैंस को इस महीने के अंत में होने वाले गांव जतरा के दौरान बलि के लिए रखा गया था. बोम्मानहाल और मेदेहल के लोगों ने दावा किया कि यह जानवर उनका है. यह लड़ाई पुलिस तक पहुंची और ग्रामीणों ने दावे को सुलझाने के लिए डीएनए टेस्ट की मांग की. वे चाहते थे कि भैंस के डीएनए सैंपल की तुलना उसकी मां के DNA सैंपल से की जाए. जो कर्नाटक के एक गांव में एक किसान के पास है, ताकि मवेशी के स्वामित्व का पता लगाया जा सके. कैसे घटा तनाव? तनाव बढ़ने पर सीमा के दोनों ओर की पुलिस ने दोनों गांवों के लोगों के साथ बैठक की और भैंस को सीमा के कर्नाटक की ओर के ग्रामीणों को सौंपकर मामले को सुलझाया. आंध्र प्रदेश की ओर के ग्रामीणों ने पुलिस के निर्णय पर सहमति जताई. यह याद किया जा सकता है कि कर्नाटक में मोका पुलिस ने खुद को एक असामान्य स्थिति में पाया जब बेल्लारी जिले के बोम्मानहल और आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के हलहारवी मंडल के मेदेहल गांव के ग्रामीणों ने भैंस के स्वामित्व को लेकर अपने झगड़े को सुलझाने के लिए उनसे संपर्क किया, जो मेदेहल ग्रामीणों के कब्जे में थी. बोम्मानहल के ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि भैंसा उनका है और वे जनवरी में बाद में आयोजित देवी सक्कम्मा देवी मेले के दौरान इसकी बलि देने का इरादा रखते हैं. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि भैंस की मां बोम्मानहल में है और वे मालिकाने की पुष्टि के लिए DNA टेस्ट कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जानवर को चरने के लिए छोड़े जाने पर वह गायब हो गया और बाद में मेदेहल गांव में पाया गया. इस बीच, आंध्रप्रदेश की हलहारवी पुलिस ने मोका पुलिस के साथ मिलकर समूहों को बुलाया. उन्होंने कहा, “हमने दोनों गांवों के लोगों को इस मुद्दे को तुरंत खत्म करने और भविष्य में भी किसी भी तरह की हिंसा का सहारा नहीं लेने की चेतावनी दी.” Tags: Andhra pradesh news, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed