गुजरात: सूरत में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 1 मजदूर की मौत 20 अन्य घायल

Gujarat News: पुलिस निरीक्षक डी.वी. बलदानिया ने कहा कि देर रात शव बरामद किया गया. आग की चपेट में आने से 20 मजदूर झुलस गए और उनका शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीन अन्य मजदूर लापता हैं.

गुजरात: सूरत में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 1 मजदूर की मौत 20 अन्य घायल
सूरत. गुजरात के सूरत शहर में रसायन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 20 अन्य झुलस गए और तीन लोग लापता हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूरत के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिख ने कहा कि शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे सचिन गुजरात औद्योगिक विकास निगम (जीआईडीसी) क्षेत्र में स्थित अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड की फैक्ट्री में खतरनाक रसायनों से भरे कंटेनर में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग जल्द ही फैक्ट्री में फैल गई, जिसमें झुलसकर एक मजदूर की मौत हो गई. सचिन जीआईडीसी के पुलिस निरीक्षक डी.वी. बलदानिया ने कहा कि देर रात शव बरामद किया गया. आग की चपेट में आने से 20 मजदूर झुलस गए और उनका शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीन अन्य मजदूर लापता हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए फैक्ट्री परिसर की तलाशी ले रहे हैं.’ पारिख ने कहा कि दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे. उन्होंने कहा, ‘आग पर काबू पाने के बाद फैक्ट्री के अंदर एक मजदूर का झुलसा हुआ शव मिला.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gujarat newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 11:23 IST