Gujarat Adhiveshan: कांग्रेस और भाजपा को लेकर अमित नायक और अमित ठाकर में हुई बहस कहा- 8 दिसंबर को रिजल्ट आ रहा
Gujarat Adhiveshan: कांग्रेस और भाजपा को लेकर अमित नायक और अमित ठाकर में हुई बहस कहा- 8 दिसंबर को रिजल्ट आ रहा
News18 इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ में कांग्रेस (Congress) नेता अमित नायक (Amit Nayak) ने गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें गुजरात में बीजेपी का मॉडल नहीं चाहिए. इस पर भाजपा के अमित ठाकर ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में बीते 27 साल से जीत हासिल नहीं हुई है.
गांधीनगर. up24x7news.com इंडिया के स्पेशल प्रोग्राम ‘गुजरात अधिवेशन’ में कांग्रेस (Congress) नेता अमित नायक (Amit Nayak) ने गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें गुजरात में बीजेपी का मॉडल नहीं चाहिए. इस पर भारतीय जनता पार्टी के अमित ठाकर ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में बीते 27 साल से जीत हासिल नहीं हुई है. उससे पहले का शासन कांग्रेस ने ऐसा चलाया था कि जनता उन्हें वापस लाना नहीं चाहती. उसे याद करके रूह कांप जाती है. कांग्रेस ने पूरे भारत को रंग में बांट दिया, लेकिन भाजपा की दृष्टि में जब मां नर्मदा का जल गांव में पहुंचता है, तो उसमें कौन जाति का व्यक्ति रहता है, यह हम नहीं पूछते. बीजेपी का विकास, जाति-रंग देखे बिना जाता है.
अमित ठाकर ने कहा कि ये ऑन रिकॉर्ड है कि पूरे देश में कांग्रेस के राज में 30 हजार दंगे हुए. आज भी तीस्ता सीतलवाड और उनकी टीम जो काम कर रही थी, उसके पीछे कौन सी पार्टी के लोग थे, बताइए. और ये कांग्रेस को शासन चाहिए. गुजरात अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि 8 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट आ रहा है, सारी बातें साफ हो जाएंगी. अमित नायक ने कहा कि जो परेशानी बीजेपी को सरदार और गांधी की विचारधारा से है, उतनी ही परेशानी हमें मोदी जी से है. उन्होंने पूछा कि गोडसे के मंदिर कौन बना रहा है?
कांग्रेस ने भगत सिंह राजगुरू को भुला दिया
इस पर जवाब देते हुए अमित ठाकर ने कहा कि सरदार बड़े हैं, मोदी जी से भी बड़े सरदार है. और बात मोदी स्टडियम क्रिकेट स्टेडियम की है तो जान लीजिए, पूरा संकुल है. उसमें एक स्टेडियम का नाम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम है. कुल 13 स्टेडियम में से एक का नाम मोदी पर रखा गया है. ये गांधी का गुजरात है, लेकिन कांग्रेस ने तो नेहरू के अलावा बाकी सबको मार दिया था, भगत सिंह राजगुरू को भुला दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, BJP, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 22:22 IST