हरियाणा में जुटेंगे विपक्षी दिग्‍गज क्‍या 2024 के लिए रखी जाएगी तीसरे मोर्चे की नींव

National Politics: वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर खेमेबंदी का दौर शुरू हो गया है. रविवार को तीसरे मोर्चे की गठन की कवायद के तहत हरियाणा के फतेहाबाद में इनेलो द्वारा आयोजित की जा रही सम्‍मान दिवस रैली में विपक्षी पार्टी के कई वरिष्‍ठ नेता मंच साझा करते हुए विपक्षी एकता का संदेश देने की कोशिश करेंगे.

हरियाणा में जुटेंगे विपक्षी दिग्‍गज क्‍या 2024 के लिए रखी जाएगी तीसरे मोर्चे की नींव
फतेहाबाद. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम जोर पकड़ने लगी है. कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश के तहत राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली पहुंचे थे. उन्‍होंने कई दलों के वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात की थी. अब हरियाणा के फतेहाबाद में प्रमुख विपक्षी दलों के दिग्‍गज नेता एक मंच पर जुट रहे हैं. मौका है भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती का. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की ओर से इस मौके पर ‘सम्‍मान दिवस रैली’ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विपक्षी दलों के कई दिग्‍गज नेता जुटने वाले हैं. इनमें बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शरद पवार, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे कुछ प्रमुख नाम हैं. सम्‍मान दिवस रैली का मुख्‍य उद्देश्‍य विपक्षी एकता का संदेश देना है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस मौके पर तीसरे मोर्चे की नींव भी रखी जा सकती है. वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बीजेपी के समक्ष कड़ी चुनौती पेश करने की योजना बना रहे हैं. इसकी शुरुआत बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. उन्‍होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर उन्‍हें एकजुट करने की कोशिश की है. फतेहाबाद में विपक्षी दलों के दिग्‍गज नेताओं की जुटान उसी प्रयास का अगला कदम है. बता दें कि नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़ते हुए महागठबंधन में जा मिले. उसके बाद से ही वह भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. अमित शाह ने साफ किया रुख- नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे रास्ते बंद, 2025 में BJP से बिहार का सीएम  तीसरे मोर्चे की नींव? हरियाणा के फतेहाबाद में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती पर इनेलो रविवार को सम्‍मान दिवस रैली का आयोजन करने जा रही है. यह रैली विपक्षी एकता का संदेश भी देगी. इसे ध्‍यान में रखते हुए देशभर की क्षेत्रीय और राष्‍ट्रीय पार्टियों को इसमें शामिल होने का न्‍योता भेजा गया है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि फतेहाबाद की इस रैली में थर्ड फ्रंट की नींव रखी जाएगी. विपक्षी दल साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा को चुनौती देने की कोशिश में जुटे हैं. दिग्‍गज नेताओं के जुटने की उम्‍मीद सम्मान दिवस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, शरद यादव, केसी त्यागी सहित अनेक राष्ट्रीय पार्टियों के नेता शिरकत करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Fatehabad news, Haryana news, Political newsFIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 09:50 IST