पेरेंट्स को दें 10-10 हजार रुपये फरीदाबाद के दो स्कूलों को लोक अदालत का आदेश

हर‍ियाणा अभ‍िभावक एकता मंच की ओर से बताया गया क‍ि राइट टू एजुकेशन के तहत छात्रों को दाखि‍ला देने से मना करने पर फरीदाबाद की स्‍थाई स्‍थानीय लोक अदालत ने दो स्‍कूलों डीपीएस और फरीदाबाद मॉडल स्‍कूल को 10-10 हजार रुपये पेरेंट्स को देने के आदेश द‍िए हैं.

पेरेंट्स को दें 10-10 हजार रुपये फरीदाबाद के दो स्कूलों को लोक अदालत का आदेश