क्या प्लान कर रहे नक्सली पुल में फिट किए थे 2 IED ऐन मौके पर नाकाम हुई साजिश

Gadchiroli Naxali: सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि नक्सलियों ने भामरागढ़ और ताड़गांव को जोड़ने वाली परलाकोटा नदी पर बने पुल पर कुछ आईईडी लगाए थे, जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.

क्या प्लान कर रहे नक्सली पुल में फिट किए थे 2 IED ऐन मौके पर नाकाम हुई साजिश
गढ़चिरौली. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को एक पुल पर नक्सलियों द्वारा कथित तौर पर लगाए गए दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि एक आईईडी में उस समय विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाबल उसे डिएक्टिवेट करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने परलाकोटा नदी पर बने उस पुल पर आईईडी लगाए हैं, जो भामरागढ़ को ताड़गांव से जोड़ता है. अधिकारी के मुताबिक, बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाला दस्ता (बीडीडीएस) गढ़चिरौली से हेलीकॉप्टर के जरिये घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जबकि गढ़चिरौली पुलिस, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की टीमों ने इलाके की तलाशी ली और विस्फोटक बरामद किया. अधिकारी के अनुसार, एक आईईडी में उस समय विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाबल उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि बीडीडीएस ने दूसरे आईईडी को कंट्रोल ब्लास्ट के जरिये नष्ट कर दिया. अधिकारी ने कहा, “विस्फोट में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ. इलाके में और विस्फोटकों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए तलाश जारी है. 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बाधा डालने की नक्सलियों की साजिश पुलिस की सतर्कता के कारण नाकाम हो गई.” FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed