पत्‍नी जज पति RJ दोनों के बीच हुआ ऐसा घमासान 8 जस्टिस ने किया सुनवाई से इनक

गुजरात के अहमदाबाद में जज पत्‍नी और रेडियो जॉकी पति की लड़ाई का दिलचस्‍प मामला सामने आया है. पति को लॉकअप में बंद करवाने वाली पत्‍नी के खिलाफ अर्जी लेकर घूम रहे पति की याचिका पर सुनवाई करने से जस्टिस भी मना कर चुके हैं, जानें क्‍या है मामला..

पत्‍नी जज पति RJ दोनों के बीच हुआ ऐसा घमासान 8 जस्टिस ने किया सुनवाई से इनक
गुजरात के अहमदाबाद से हाईप्रोफाइल पति-पत्‍नी के बीच का विवाद काफी सुर्खियों में है. यह मामला और भी ज्‍यादा चर्चा में तब आया जब रेडियो जॉकी पति और जज पत्‍नी के बीच का यह पारिवारिक विवाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया लेकिन हाईकोर्ट के 8 जस्टिस ने भी इन मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया. दैनिक भास्‍कर की रिपोर्ट के अनुसार जज पत्‍नी ने पुलिस को शिकायत देकर आरजे पति को दो दिन तक लॉकअप में बंद करवा दिया. इसके बाद पति ने जज पत्‍नी के खिलाफ हाईकोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया. पति ने जज पत्‍नी के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी देते हुए आरोप लगाया कि पत्‍नी की शिकायत पर उसे दो दिन के लिए लॉकअप में बंद कर कानून का उल्‍लंघन किया गया. पति ने कहा कि पत्‍नी के जज होने के चलते उसके रुतबे का ही असर था कि गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद भी आरोपी को मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया और पुलिस लॉकअप में बंधक बनाकर रखा गया. इतना ही नहीं पति ने अपनी अर्जी में आगे बताया कि पत्‍नी ने उसके माता-पिता से 21 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा था. ऐसा न कर पाने पर उसने पति को भी मारने-पीटने की धमकी दी. साथ ही पुलिस में शिकायत कर बंद कर दिया. बता दें कि हाईकोर्ट में अर्जी लेकर घूम रहे शख्‍स की याचिका पर सुनवाई से 8 जस्टिस मना कर चुके हैं. ये भी पढ़ें  चाय पीने वालों के लिए एक अच्‍छी, एक बुरी खबर.. शौकीन जरूर पढ़ लें, फिर ICMR की सलाह पर खुद करें फैसला Tags: Ahmedabad, Gujarat, Husband Wife DisputeFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 12:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed