UP Police Constable Re Exam date 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट है. रिपोर्ट्स के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की डेट बहुत जल्द घोषित की जा सकती है. यूपी सरकार का लक्ष्य इस भर्ती को साल के अंत यानी दिसंबर तक पूरा कर लेना है.
UP Police Constable Re Exam date 2024 : यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दोबारा होने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द आयोजित कराने की तैयारी कर रही है. कहा जा रहा है कि यह भर्ती इस साल के दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार अभी परीक्षा कराने वाली एजेंसी तय की जा रही है. इसके बाद जल्द ही परीक्षा की तारी घोषित करके एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी की जाएगी. इसलिए अब सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पर है.
दरअसल, पुलिस भर्ती बोर्ड अभी परीक्षा की तारीख तय करता है, तभी अगले छह महीने में फिजिकल टेस्ट समेत सभी प्रक्रिया पूरी हो सकेगी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द घोषित होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख 15 जून तक पता चल जाएगी.
रद्द हो गई थी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन बीते 24 फरवरी को किया गया था. लेकिन पेपर लीक होने की खबर के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले छह महीने के भीतर परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की संभावित तारीख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले छह महीने के भीतर परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था. उनके इस बायान के संदर्भ में देखें तो परीक्षा अगस्त तक आयोजित की जा सकती है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन से चार दिन पहले जारी होगा. एडमिट कार्ड पर रोल नंबर के साथ परीक्षा केंद्र और परीक्षा समय की भी जानकारी लिखी होगी.
ये भी पढ़ें
UP Roadways Driver Bharti 2024: यूपी रोडवेज में आठवीं पास के लिए 6000 नौकरियां, बिना परीक्षा के होगी भर्ती
Coast Guard Bharti 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं, 12वीं के लिए नौकरियां, नाविक और यांत्रिक की निकली भर्ती
Tags: Constable recruitment, Exam dates, Government jobs, Job and career, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed