एक निवेश पर 4 रिटर्न! तभी तो हर साल दिया 21 फीसदी से ज्यादा ब्याज
एक निवेश पर 4 रिटर्न! तभी तो हर साल दिया 21 फीसदी से ज्यादा ब्याज
Investment Tips : निवेश के बाद हर किसी की यही चाहत होती है कि उसे बंपर रिटर्न मिले और उसका पैसा कभी नुकसान में न जाए. अगर आप भी ऐसे किसी विकल्प की तलाश में हैं तो हम आपको मल्टी एसेट फंड की खासियत बताते हैं, जो आपके नुकसान को बिलकुल कम कर देता है.
हाइलाइट्स जोखिम कम करने के लिए मल्टी एसेट फंड सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. यह इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और कमोडिटी जैसे सोना या चांदी में निवेश करता है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने 22 साल से 21 फीसदी रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. हर निवेशक की एक ही मंशा होती है कि उसके लगाए पैसे पर जमकर रिटर्न मिले. इसी तलाश में निवेश न जाने कितने विकल्पों की खाक छानते हैं. आज हम आपको एक ऐसे विकल्प के बारे में बताएंगे जो सिंगल निवेश पर 4 तरफ से रिटर्न दिलाता है. जाहिर है कि आपके पैसों पर रिस्क काफी कम हो जाएगा, क्योंकि एक एसेट से रिटर्न निगेटिव होगा, तो दूसरे से इसकी भरपाई हो जाएगी. अगर आप भी ऐसे विकल्प की तलाश में हैं तो मल्टी एसेट फंड सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. मल्टी-एसेट निवेश में विभिन्न एसेट क्लास जैसे इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और कमोडिटी जैसे सोना या चांदी में निवेश किया जाता है.
मल्टी एसेट फंड कैटेगरी में सबसे पुरानी और प्रमुख ऑफर्स में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड का रिटर्न तो देखते ही बनता है. इस फंड का प्रबंधन अनुभवी फंड मैनेजर और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी और सीआईओ एस नरेन द्वारा किया जाता है, जिन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव और अलग-अलग एसेट में सही समय पर पोर्टफोलियो बढ़ाने का बड़ा अनुभव है.
ये भी पढ़ें – रिकॉर्ड! एलन मस्क को मिलेगी इतिहास की सबसे ज्यादा सैलरी, हर घंटे खरीद सकते हैं 50 मर्सिडीज कार
हर साल 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड का प्रदर्शन बीते 2 दशक से भी ज्यादा समय से शानदार रहा है. अगर इस फंड के शुरुआती समय (31 अक्टूबर, 2002) को किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो 30 अप्रैल, 2024 तक यह रकम बढ़कर 65.4 लाख रुपये पहुंच जाती. इसका मतलब हुआ कि हर साल निवेशक को 21.5% का रिटर्न मिला है. अगर इसकी तुलना में बेंचमार्क इंडेक्स से की जाए तो यहां एक लाख का निवेश केवल 30 लाख रुपये पहुंचता जो 17.1 फीसदी सालाना का रिटर्न है.
एक साल में 33 फीसदी रिटर्न
इस फंड ने लंबी अवधि के साथ-साथ तीन साल के आधार पर भी 24.7% सीएजीआर का रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क के 15.5% सीएजीआर से ज्यादा है. एक साल में फंड ने 33.1% का रिटर्न दिया, जो बेंचमार्क के 26% से काफी ज्यादा है. किसी भी 5 वर्ष और 10 वर्ष की अवधि में, इस स्कीम ने कभी भी नकारात्मक रिटर्न नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें – 28 लाख वर्गफुट में बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, वह भी एयरपोर्ट पर, एकसाथ होगी 8000 गाड़ियों की पार्किंग
एसआईपी में भी शानदार मुनाफा
ऐसा नहीं है कि यह फंड सिर्फ लम्पसम निवेश पर ही अच्छा रिटर्न देता है. अगर आपने एसआईपी कराई तो भी इसका रिटर्न देखते ही बनता है. पिछले पांच सालों में इस फंड में 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी को बढ़ाकर 10.98 लाख रुपये कर दिया है. इसका मतलब हुआ कि सालाना 24.47% का मजबूत रिटर्न मिला है. इसी तरह की स्कीम के बेंचमार्क में एसआईपी से केवल 16.98% का रिटर्न ही मिला है.
कैसे जुटाता है इतना मोटा रिटर्न
कुल 39,534.59 करोड़ रुपये के एयूएम वाला यह फंड अपनी कैटेगरी में सबसे बड़े नामों में से एक है. यह फंड 53.5% इक्विटी, डेट में 28.1% और अन्य एसेट क्लास जैसे कमोडिटी, रीट और इनविट आदि में निवेश करता है. जब इक्विटी आवंटन की बात आती है तो फंड बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा निवेश करता है. वर्तमान में फंड के पोर्टफोलियो में बिजली, कृषि और कृषि से जुड़े इनपुट, रिटेलिंग, परिवहन, फार्मा और स्वास्थ्य सेवा के साथ लार्ज कैप ऑरिएन्टेड स्टॉक है जो ओवरवेट वाले सेक्टर्स हैं.
नए हों या पुराने, हर निवेशक लगाएं पैसा
यह योजना उन निवेशकों के लिए मुफीद है जो विभिन्न एसेट क्लासेज में विविध (diversified) निवेश की तलाश में हैं. जो निवेशक कई एसेट क्लासेज में निवेश करना चाहते हैं, वे 5 वर्ष या उससे अधिक की निवेश अवधि के साथ इस योजना में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं. जब पोर्टफोलियो के डेट हिस्से की बात आती है, तो निवेश का बड़ा हिस्सा सॉवरेन सिक्योरिटीज, टॉप टियर बैंकों के जमा प्रमाणपत्रों (certificates of deposits) और AAA रेटेड सिक्योरिटीज के कॉर्पोरेट बांडों में होता है.
Tags: Business news, Investment tips, Mutual fund, Mutual fund investorsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed