यूपी के इस शहर में चलेगी ई-बसें लोगों को ऑटो के मंहगे किराए से मिलेगी मुक्ति
यूपी के इस शहर में चलेगी ई-बसें लोगों को ऑटो के मंहगे किराए से मिलेगी मुक्ति
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट के प्रस्ताव देने के बाद PM E-Bus Service के तहत स्वीकृत 100 ई-बसों की योजना के साथ शामिल करने का निर्देश दिया है. यह योजना केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित की गई है. जिसमें नोएडा में 100 ई-बसों को संचालित किया जाएगा.
नोएडा. यूपी के नोएडा में जल्द ही शहर के लोगों के लिए सिटी बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है. नोयडा प्राधिकरण के इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य नोएडा की सड़कों के साथ-साथ दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा तक ई-बस सेवा की सुविधा लोगों को प्रदान करना है.
इस सेवा को शुरू करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और यूपी के डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट की टीम द्वारा इस प्रस्ताव को रखा गया है. प्राधिकरण ने इसे स्वीकार भी कर लिया है.
नाेयडा में ई-बस सेवा की जल्द होगी शुरूआत
आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की इस बैठक में विशेष कार्याधिकारी महेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट की टीम ने नोएडा के भीतरी सड़कों के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लिए सिटी ई-बसों के संचालन के लिए एक योजना का प्रस्ताव रखा है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने डायरेक्ट्रेट अर्बन ट्रांसपोर्ट की इस प्रस्ताव का गहन अध्ययन किया और इसे PM E-Bus Service के तहत स्वीकृत 100 ई-बसों की योजना के साथ शामिल करने के निर्देश दिया. यह योजना केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) द्वारा प्रस्तावित की गई है. जिसमें नोएडा में 100 ई-बसों को संचालित किया जाएगा.
बुनियादी ढ़ाचे को पहले किया जाएगा विकसित
नोएडा प्राधिकरण ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना करने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत बस डिपो, बस स्टॉप और ई-चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिया है कि इस संबंध में कार्य योजना जल्द से जल्द तैयार किया जाए ताकि नोएडा के आम नागरिकों को जल्द से जल्द सिटी बस सेवा का लाभ मिल सके. इस सिटी बस सेवा की शुरुआत से नोएडा निवासियों को सार्वजनिक परिवहन का एक और सुरक्षित और सुविधाजनक का ऑप्शन मिलेगा. ई-बसों का संचालन ना केवल प्रदूषण को कम करेगा बल्कि यात्रियों को सस्ते और आरामदायक सफर का भी अनुभव कराएगा.
Tags: Bus Services, Local18, Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed