गुजरात विधानसभा चुनावः 26 को कांग्रेस की बड़ी बैठक जल्द ही जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची
गुजरात विधानसभा चुनावः 26 को कांग्रेस की बड़ी बैठक जल्द ही जारी होगी प्रत्याशियों की पहली सूची
Gujarat vidhansabha chunav: गुजरात की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट महीने के अंत तक जारी कर सकती है. गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा ने कहा है कि 26 तारीख को गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अहम बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में हम लगभग 125 सीटें जीत रहे हैं. इस महीने के अंत तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
हाइलाइट्सबीजेपी छीन रही आदिवासियों के अधिकारः कांग्रेस29 तारीख को गुजरात के नवसारी में आदिवासी जुटेंगे
नीरा कुमार
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी भले नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम तय करने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच गुजरात की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट महीने के अंत तक जारी कर सकती है. गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा ने कहा है कि 26 तारीख को गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अहम बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में हम लगभग 125 सीटें जीत रहे हैं. इस महीने के अंत तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
इस दौरान गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की वजह से तापी परियोजना की वापसी की घोषणा की गई, लेकिन केंद्र की परियोजना को राज्य सरकार वापस कैसे ले सकती है? यह चुनाव में मुद्दा बन सकता है, इसलिए इसे रोलबैक किया गया. सीएम ने योजना वापस लेने की घोषणा की. जब किसी योजना को केंद्र सरकार ने पास किया तो क्या कोई राज्य सरकार इसे वापस ले सकती है?
बीजेपी छीन रही आदिवासियों के अधिकारः कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा कि गुजरात में आदिवासियों पर भाजपा लगातार अत्याचार कर रही है. आदिवासियों की हालत खराब है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में संवैधानिक अधिकार आदिवासियों को दिलाने के लिए कटिबद्ध है. आदिवासी को जल, जंगल और जमीन का अधिकार है, लेकिन गुजरात में आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है.
29 तारीख को गुजरात में आदिवासी जुटेंगे
गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर हमला हो रहा है. इसके खिलाफ 29 तारीख को गुजरात में आदिवासी नवसारी में जुटेंगे. आंदोलन करेंगे. अनंत पटेल पर हमले का विरोध करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Gujarat assembly elections, Gujarat news, Gujarat News TodayFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 17:28 IST