हफ्तों तक बांग्लादेश में कैद 50 दिन बाद लौटा किसकी गलती से पार की सीमा

मालदा के प्रवासी मजदूर अमीर शेख को राजस्थान पुलिस ने कथित तौर पर बांग्लादेशी बताकर हिरासत में लिया और सीमा पार भेज दिया था. वहीं, करीब 50 दिन बाद उसकी भारत वापसी रहस्य से घिरी है, जबकि BSF का दावा है कि उसने गलती से सीमा पार की थी.

हफ्तों तक बांग्लादेश में कैद 50 दिन बाद लौटा किसकी गलती से पार की सीमा