हरियाणाः खापें भी हुई एकजुट किसान आंदोलन दोबारा शुरू करने का दिया अल्टीमेटम

Kisan Andolan: फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की एमएसपी की मांग को मान लिया था लेकिन एक वर्ष बाद भी उसे धरातल पर लागू नहीं किया.

हरियाणाः खापें भी हुई एकजुट किसान आंदोलन दोबारा शुरू करने का दिया अल्टीमेटम
चरखी दादरी. हरियाणा की खाप पंचायतें एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू करने के मूढ में हैं. सरकार की घोषणा के बाद भी एमएसपी लागू नहीं करने, बिजली विधेयक बिल में संसोधन सहित किसानों को पांच हजार प्रति माह पेंशन देने की मांग को लेकर आधा दर्जन पंचायत खापों ने कर्मचारी व किसान संगठनों के साथ रणनीति बनाई और एडीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि खाप पंचायतें, किसानों और  कर्मचारियों के साथ मिलकर फिर से बड़ा आंदोलन करेंगी और यह आंदोलन इस बार आर-पार का होगा. खाप प्रतिनिधि दादरी के लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और किसानों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई. इस दौरान फौगाट, सांगवान, श्योराण, हवेली, सतगामा, पंवार सहित कई खापों के प्रतिनिधियों के अलावा कर्मचारी व किसान संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए. सर्वसम्मति से निणर्य लिया कि मांगें पूरी करवाने बारे पहले राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही कहा कि सरकार द्वारा एमएसपी की मांग को पूरा नहीं करने पर पहले की अपेक्षा बड़ा किसान आंदोलन शुरू किया जाएगा. इस बार किसानों के साथ खापें मिलकर आर-पार की लड़ाई लडेंगे. खापों ने एडीसी अनुराग ढालिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. एक साल बाद भी धरातल पर नहीं मांगें आपके शहर से (चरखी दादरी) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब चरखी दादरी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार हरियाणा पंचायत चुनावः खांडा खेड़ी में यूपी से ब्याही बहू की जीत, सोशियोलॉजी और पालिटिकल साइंस में डबल MA है सुमिता हरियाणा पंचायत चुनावः BJP को झटका, शिक्षामंत्री के इलाके में कांग्रेस का परचम, बसपा भी खुश HTET 2022 admit card: HTET पेपर 1, 2 और 3 के लिए एचटीईटी एडमिट कार्ड 2022 जारी OMG! चोरों ने रेल लाइन को ही गाड़ी पर कर लिया था लोड; मगर गाड़ी पलट गई, जानें मामला हरियाणाः करनाल के युवक की कनाडा में मौत, स्टडी वीजा पर गया था 20 साल का कार्तिक ईमानदारी की मिसाल! बस में 1 लाख छोड़कर चला गया यात्री, खलासी को मिला तो बुलाकर लौटाया हरियाणा पंचायत चुनावः JJP नेता की पत्नी और BJP समर्थित पाले गुर्जर की बहू चुनाव हारी हरियाणाः बच्ची बार-बार मांगती थी स्तनपान से दूध,नाराज मां ने मौत को गले लगाया हरियाणाः युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार हरियाणाः स्पोर्ट्स मीट में दौड़ते वक्त गश खाकर गिरा 10वीं का स्टूडेंट दक्ष, नाक से निकला खून, मौत हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम: जिला परिषद की कई सीटों पर भाजपा, आप, इनेलो के उम्मीदवार जीते हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब चरखी दादरी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व सांगवान खाप सचिव नरसिंह डीपी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की एमएसपी की मांग को मान लिया था लेकिन एक वर्ष बाद भी उसे धरातल पर लागू नहीं किया. बिजली विधेयक बिल को निरस्त करने सहित किसानों को पांच हजार रुपए की पेंशन की मांग को लेकर इस बार बड़ा किसान आंदोलन शुरू करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Farmer Agitation, Kisan AandolanFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 14:42 IST