Kisan Andolan: ‘7 दिन के अंदर माफी मांगो’ वकील ने कंगना को भेजा नोटिस

Kisan Andolan: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कंगना रनौत का किसान आंदोलन को लेकर दिया बयान सुर्खियां बटोर रहा है. वकील सुखवंत दांगी ने सांसद कंगना रनौत को नोटिस भेजा है.

Kisan Andolan: ‘7 दिन के अंदर माफी मांगो’ वकील ने कंगना को भेजा नोटिस
चरखी दादरी. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसानों पर बयान को लेकर चरखी दादरी कोर्ट से अधिवक्ता सुखवंत दांगी ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्होंने 7 दिन के दौरान सार्वजनिक तौर माफी मांगने और ऐसा ना करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. अधिवक्ता सुखवंत दांगी सोनाली मर्डर मामले में आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे हैं और इस मामले में वे काफी सुर्खियों में भी रहे हैं. भाजपा सांसद को भेजे नोटिस में वरिष्ठ अधिवक्ता सुखवंत दांगी ने लिखा है कि वे पेशे से वकील हैं और उसका जन्म एक किसान परिवार में हुआ है और उनका  पालन-पोषण और शिक्षा किसान परिवार में हुई है और किसानों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. कंगना को भेजे नोटिस में लिखा है कि गत 26 अगस्त को एक समाचार पत्र में सांसद कंगना की और से किसानों को लेकर टिप्पणी की गई. नोटिस के माध्यम से अधिवक्ता सुखवंत दांगी ने कहा कि सांसद की टिप्पणी से वे आहत हुए हैं और ऐसा कहकर पूरे किसान समुदाय को बदनाम किया गया है. अधविक्ता सुखवंत ने नोटिस के माध्यम से सांसद को सलाह दी है कि 7 दिन के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा वे कानूनी कार्रवाई करेंगे. अधिवक्ता ने लीगल नोटिस सांसद के निवास पर पंजीकृत डाक व उनके ईमेल पर भेजा है. बयान से हुआ बवाल कंगना के बयान के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मुश्किल हो गई थी. भाजपा को स्पष्टीकरण भी जारी करना पड़ा. जेपी नड्डा ने भी कंगना को मुलाकात के लिए बुलाया था. Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today, Kangana Ranaut, Kisan AndolanFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 07:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed