शैलजा-सुरजेवाला क्लीनबोल्ड! हुड्डा के ब्रह्मास्त्र की नहीं मिली कोई काट
शैलजा-सुरजेवाला क्लीनबोल्ड! हुड्डा के ब्रह्मास्त्र की नहीं मिली कोई काट
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. पार्टी ने हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में सीएम पर को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला दावेदारी पेश कर रहे हैं.
हाइलाइट्स हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के पूर्व सीएम रह चुके हैं. कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला सीएम रेस में हैं.
नई दिल्ली. हरियाणा में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सीएम पद की दौड़ में खुद को शामिल करने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ने के कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के फैसले को बड़ा धक्का लगा है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक ब्रह्मास्त्र सब पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के साफ कर दिया की किसी सांसद को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया जायेगा. उनको प्रचार पर फोकस करना चाहिए.
बाबरिया ने कहा की ये पार्टी का फैसला है और जो सांसद टिकट चाहते हैं वो पार्टी अध्यक्ष से बात कर सकते हैं. हमारा मत सांसदों को टिकट न देने का है. सूत्रों के मुताबिक हुड्डा गुट के नेताओं का स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कहना था कि सांसदों को विधानसभा टिकट नहीं मिलना चाहिए. इसके पीछे हुडा गुट का शैलजा और सुरजेवाला के विधानसभा चुनाव लड़ने के मनसूबे पर पानी फेरना था, जो प्रभारी ने मान भी लिया. हुडा गुट का निशाना शैलजा और रणदीप थे, जो चुनाव लड़कर सरकार बनने की सूरत में सीएम उम्मीदवार बनकर हुडा को कड़ी टक्कर दें. लिहाजा दौड़ शुरू होने के पहले ही फाउल करार दिलवा देने की रणनीति बनाई थी.
यह भी पढ़ें:- बिना जांच अरेस्टिंग क्यों की? हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछे गंभीर सवाल, जांच अधिकारी पर एक्शन के दिए आदेश
CM पद के लिए हुड्डा के दावेदारी मजबूत
भूपिंदर हुड्डा विधानसभा चुनाव लड़ते रहे हैं और विधायक होने के नाते सीएम पद पर उनका दावा सबसे मजबूत होता है. इस बार शैलजा और रणदीप अपने लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन आलाकमान ने हुडा गुट की सुनी. कांग्रेस का मानना है कि राज्यसभा में कांग्रेस के 27 सांसद हैं, 25 से कम होने पर खरगे से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा छिन जायेगा. लिहाजा रणदीप जैसे राज्यसभा के सांसदों को चुनाव नहीं लड़वाना चाहिए. इस सूरत में सुरजेवाला के बेटे को टिकट मिल सकता है.
Tags: Bhupendra Singh Hooda, Haryana Election, Kumari Selja, Randeep Singh SurjewalaFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 18:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed