क्या हरियाणा ने रोका दिल्ली का पानी हथिनीकुंड बैराज के कर्मी ने क्या बताया
क्या हरियाणा ने रोका दिल्ली का पानी हथिनीकुंड बैराज के कर्मी ने क्या बताया
Delhi Water Crisis: भारी गर्मी पड़ने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत है. टैंकरों के जरिये सप्लाई हो रही है और पूरे मसले पर दिल्ली-हरियाणा आमने सामने हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा. वहीं, हिमाचल ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की बात कही है. लेकिन अब तक मसला कोर्ट में है.
परवेज खान
यमुनानगर. दिल्ली में पानी को लेकर संकट (Water Crisis) पर लगातार घमासान मचा हुआ है और जमकर सियासत हो रही है. एक तरफ जहां, दिल्ली (Delhi) की जल शक्ति मंत्री आतिशी हरियाणा से पानी की अतिरिक्त मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की हरियाणा ईकाई ने एक्स पर हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund Barrage) का एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में आरोप लगाया है कि बैराज से दिल्ली की तरफ पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. जबकि बैराज से दिल्ली की तरफ जिस यमुना नदी में पानी छोड़ा जाता है. वीडिया में कहा गया कि वहं 10 गेट बंद है और यमुना सूखी पड़ी है.
आम आदमी पार्टी की ईकाई के आरोपों की न्यूज18 ने पड़ताल की और गेज रीडर शेर सिंह से बात की. शेर सिंह ने बताया कि यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज पर पानी को रोका नहीं जा सकता. यह बैराज पानी को बांटने के लिए बनाया गया है. इस पर पानी को रोकना संभव ही नहीं है. गेज लीडर ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे तक 2441 क्यूसेक पानी रिकॉर्ड किया गया है. इसमें से 1870 क्यूसेक पानी वेस्टर्न कैनाल में छोड़ा गया है और 352 क्यूसेक पानी सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जीवजंतु के लिए यमुना में डायवर्ट किया गया. उन्होंने कहा कि हथिनी कुंड बैराज से हरियाणा-दिल्ली-राजस्थान और उत्तरप्रदेश को पानी दिया जाता है. दिल्ली को समझोते से ज्यादा पानी दिया जा रहा है.
उधर, हरियाणा और दिल्ली के बीच अब पानी की जंग छिड़ चुकी है. राजनेताओं की बयानबाजी भी तेज हो चुकी है. गौरतलब है कि भारी गर्मी पड़ने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की किल्लत है. टैंकरों के जरिये सप्लाई हो रही है और पूरे मसले पर दिल्ली-हरियाणा आमने सामने हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा. वहीं, हिमाचल ने दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने की बात कही है. लेकिन अब तक मसला कोर्ट में है.
Tags: Delhi news update, Drinking water crisis, Haryana News Today, Himachal pradesh, Water Crisis, Yamuna RiverFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 08:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed