10 कंपनियां बरसाने जा रहीं पैसा! आपने भी किया है निवेश तो हो जाएं तैयार
Share Dividend/Bonus : शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगले सप्ताह तक 10 कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस, डिविडेंड और स्टॉक स्पिलिट के जरिये मुफ्त का पैसा बांटने वाली हैं. इन कंपनियों ने डेट भी फाइनल कर ली है और जल्द ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में रकम आनी शुरू हो जाएगी.
