पंबन ब्रिज के कंट्रोल रूम की वो खास फोटो जो आप कभी जाकर नहीं देख पाएंगे!

नामनाथपुरम (रामेश्‍वरम). रामेश्‍वरम को देश से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री आज समुद्र पर बने पंबन ब्रिज का आज उद्घाटन करेंगे. यह एशिया का पहला वर्टिकल ब्रिज है जो शिप के आने ऊपर उठेगा और उसके गुजरने के बाद नीचे आ जाएगा. पंबन ब्रिज के कंट्रोल रूम कैसा है और जब ब्रिज ऊपर हवा में होता है तो कैसे दो हिस्‍सो में बंट जाता है? यहां फोटों में देखें.

पंबन ब्रिज के कंट्रोल रूम की वो खास फोटो जो आप कभी जाकर नहीं देख पाएंगे!