कौन थी सुंदरकली जिसकी मौत ने पूरे इलाके के लोगों की आंखों में भर दिये आंसू
कौन थी सुंदरकली जिसकी मौत ने पूरे इलाके के लोगों की आंखों में भर दिये आंसू
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर के लोग शोक में डूबे हुए हैं. ऐसा लगता है कि पूरा संसार कोई सूना कर गया. लोगों के चेहरे दुख से बुझे बुझे से हैं. पुरुषों की आंखों में आंसुओं का प्रवाह देखा गया तो महिलाएं चीत्कार करती हुई दिखीं. बच्चों के भावों से लग रहा था कि मानों उनके अभिभावक सदा-सदा के लिए उन्हें छोड़ गया. कारण जानेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि विलाप करते लोग जिस सुंदर कली के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े वह एक हथिनी है.