केदारनाथ का 200 किलो का प्रतिरूप लेकर बाबाधाम की ओर कांवरियों का अनोखा जत्था!

Kedarnath Dham Replica: मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर बाबाधाम जा कांवरिया उस अमय अचंभित हो गए जब देखा कि उत्तराखण्ड का केदारनाथ धाम का विशाल प्रतिरूप को खींचते कुछ कांवरिया बाबा का जयकारा लगाते बाबाधाम कि और चल पड़े हैं.इसके बाद तो अन्य कांवरियों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाया और वातावरण में बम-बम भोले गूंजने लगा.

केदारनाथ का 200 किलो का प्रतिरूप लेकर बाबाधाम की ओर कांवरियों का अनोखा जत्था!