बिहार के इस गांव में 150 साल से मोहर्रम मना रहे हिन्दू काफी दिलचस्प है इसकी कहानी देखें PHOTOS
बिहार के इस गांव में 150 साल से मोहर्रम मना रहे हिन्दू काफी दिलचस्प है इसकी कहानी देखें PHOTOS
Example of Communal Harmony: बिहार के कटिहार जिले में हिन्दू समुदाय के लोग दशकों से मोहर्रम मनाते आ रहे हैं. इसके पीछे की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. ग्रामीण बताते हैं कि पूर्वजों द्वारा किए गए वादों का आज तक निर्वाह किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाली पीढ़ी भी सांप्रदायिक सौहार्द्र और एक हिन्दू दोस्त के द्वारा एक मुस्लिम दोस्त से किए गए वादे को निभाने की यह परंपरा यूं ही बरकरार रहेगी. (फोटो एवं टेक्स्ट: सुब्रत गुहा)