बॉडी बिल्डर की हत्या की असली वजह आई सामने पूरा दिन थाने के बार डटे परिजन
Rohtak Body builder Rohit dhankhar Murder Case: हरियाणा के रोहतक के नेशनल खिलाड़ी रोहित धनखड़ की भिवानी में बारातियों ने हत्या कर दी थी. मामले में अब तक पुलिस किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. मंगलवार को दिनभर भिवानी सदर थाना में परिजन बैठे रहे और आईजी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय मांगा है. रोहतक का रोहित दोस्त की बहन की साथी की शादी में गया था.