हरियाणा पंचायत चुनावः JJP नेता की पत्नी और BJP समर्थित पाले गुर्जर की बहू चुनाव हारी
हरियाणा पंचायत चुनावः JJP नेता की पत्नी और BJP समर्थित पाले गुर्जर की बहू चुनाव हारी
Haryana Panchayat Elections: ख़ास बात ये रही कि इन चुनावों में जनता ने दिग्गजों को धराशाही कर छोटे कार्यकर्ताओं व साधारण लोगों के सिर पर ताज पहनाया है. ज़िला में चेयरपर्सन के दो सशक्त उम्मीदवार माने जाने रहे थे, जो दोनों हार गए. इनमें जेजेपी के ज़िला प्रधान विजय गोठड़ा की पुत्रवधू व भाजपा समर्थक पाले गुर्जर की पुत्रवधू शामिल हैं.
भिवानी. हरियाणा में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. ज़िलों की सरकारों के गठन को लेकर हुये ज़िला पार्षदों के चुनावों की रविवार को मतगणना हुई. भिवानी में मतगणना शांतिपूर्वक हुई. 22 में से ज़्यादातर पार्षद बीजेपी समर्थक चुने गए, लेकिन चेयरपर्सन के सशक्त दावेदार धराशाही हो गए. यहाँ जेजेपी के ज़िला प्रधान विजय गोठड़ा की पत्नी और भाजपा समर्थक पाले गुर्जर की पुत्रवधू पार्षद चुनाव हार गई.
दरअसव, भिवानी ज़िला के 7 ब्लॉकों में 22 पार्षदों के लिए 30 अक्टूबर को पहले चरण में मतदान हुआ था. रविवार को भारी सुरक्षा के बीच सातों ब्लॉकों में मतगणना शुरू हुई. दोपहर तक सभी के नतीजे आ गए, जिसमें ज़्यादा भाजपा समर्थ पार्षदों ने जीत दर्ज की.
ख़ास बात ये रही कि इन चुनावों में जनता ने दिग्गजों को धराशाही कर छोटे कार्यकर्ताओं व साधारण लोगों के सिर पर ताज पहनाया है. ज़िला में चेयरपर्सन के दो सशक्त उम्मीदवार माने जाने रहे थे, जो दोनों हार गए. इनमें जेजेपी के ज़िला प्रधान विजय गोठड़ा की पुत्रवधू व भाजपा समर्थक पाले गुर्जर की पुत्रवधू शामिल हैं. विजेता पार्षदों के समर्थकों ने नाच गा कर ख़ुशी मनाई. शहर में विजय जुलूस निकाला गया. डीजे पर थाप पर समर्थकों ने रंग गुलाल उड़ा कर जीत का इज़हार किया. विजेता पार्षदों को खुली गाड़ियों में बैठा कर घुमाया गया. आपके शहर से (भिवानी) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भिवानी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
OMG! चोरों ने रेल लाइन को ही गाड़ी पर कर लिया था लोड; मगर गाड़ी पलट गई, जानें मामला
हरियाणा पंचायत चुनावः खांडा खेड़ी में यूपी से ब्याही बहू की जीत, सोशियोलॉजी और पालिटिकल साइंस में डबल MA है सुमिता
हरियाणाः युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
HTET 2022 admit card: HTET पेपर 1, 2 और 3 के लिए एचटीईटी एडमिट कार्ड 2022 जारी
हरियाणा पंचायत चुनाव परिणाम: जिला परिषद की कई सीटों पर भाजपा, आप, इनेलो के उम्मीदवार जीते
नेशनल चैंपियन हिंदू पहलवान को 16 साल की मुस्लिम लड़की से हुआ प्यार, धर्म बदलकर किया निकाह, अब मांगी सुरक्षा
हरियाणा पंचायत चुनावः BJP को झटका, शिक्षामंत्री के इलाके में कांग्रेस का परचम, बसपा भी खुश
हरियाणाः बच्ची बार-बार मांगती थी स्तनपान से दूध,नाराज मां ने मौत को गले लगाया
हरियाणाः स्पोर्ट्स मीट में दौड़ते वक्त गश खाकर गिरा 10वीं का स्टूडेंट दक्ष, नाक से निकला खून, मौत
हरियाणाः करनाल के युवक की कनाडा में मौत, स्टडी वीजा पर गया था 20 साल का कार्तिक
ईमानदारी की मिसाल! बस में 1 लाख छोड़कर चला गया यात्री, खलासी को मिला तो बुलाकर लौटाया हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भिवानी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
सभी गांवों का विकास करेंगे- विजेता
वार्ड नंबर 6 से विजेता पार्षद अभिषेक व वार्ड नंबर चार से विजेता पार्षद रूपेन्द्र ने बताया कि वो अपने सभी गाँवों का समान विकास करेंगे. गाँव के विकास के लिए वो हमेशा तत्तपर रहेंगे. वो ये नहीं देखेंगे कि किसने वोट दिये या किसने नहीं. वहीं, अभिषेक ने बताया कि वो भाजपा के समर्थन से जीते हैं, जिसमें सबसे बड़ा योगदान कृषि मंत्री जेपी दलाल का है. ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि ज़िला में ज़िला परिषद का चुनाव की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई है. कहीं कोई गड़बड़ी या तनाव का माहौल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड में मतगणना केन्द्र पर 250 के क़रीब पुलिस बल तैनात रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Haryana BJP, Haryana Election 2019, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 09:03 IST