पिता ने ही कर डाला अपनी 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा 4 लाख में बेचा खरीददार ने की दरिंदगी

Father sold daughter in 4 lakhs in Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना इलाके में मानव तस्करी का शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को 40 साल के व्यक्ति को चार लाख में बेच डाला. उसके बाद खरीददार ने नाबालिग के साथ बार-बार रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया.

पिता ने ही कर डाला अपनी 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा 4 लाख में बेचा खरीददार ने की दरिंदगी
हाइलाइट्सधौलपुर के सैंपऊ थाना इलाके की घटनापिता ने 40 साल के अधेड़ को बेची अपनी बेटीपीड़िता के माता-पिता दोनों अलग-अलग रहते हैं हरवीर शर्मा. धौलपुर. राजस्थान में मानव तस्करी और रेप तथा गैंगरेप (Rape and gang rape) जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां मानव तस्करी (Human trafficking) का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है. राजस्थान के धौलपुर में एक पिता ने ही अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी को चार लाख रुपये में बेच डाला. उसके बाद मासूम बच्ची के खरीददार ने उससे कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया. जैसे-तैसे करके पीड़िता ने अपनी मां से संपर्क कर आपबीती बताई तो वह कोर्ट पहुंची. पीड़िता की मां ने कोर्ट के इस्तगासे के जरिये सैंपऊ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सैंपऊ पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग पीड़िता की मां का करीब 1 वर्ष पूर्व उसके पति से विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पति और पत्नी अलग-अलग हो गए. उसके बाद से महिला अपने बेटे को लेकर पीहर चली गई. जबकि महिला की 14 वर्ष की बेटी अपनी पिता के पास ही रह गई थी. उसके बाद 3 मई को महिला के पति और जेठ दोनों ने मिलकर 14 साल की बेटी को सौदा कर डाला. आपके शहर से (धौलपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Today's Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Pradesh Hamara | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan बहन बनी अफसर, भाइयों ने कंधे पर बैठा गांव में घुमाया, महिलाओं ने गाए मंगल गीत, जानें हेमलता के संघर्ष की कहानी Kota News : कोटा में किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा, एक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती Bikaner News | वार्ड-5 के उपचुनाव में 31 वोट से जीतीं भाजपा की कांता देवी | Hindi News Maharashtra Bridge Collapse | रेलवे फुट ब्रिज गिरा, 60 फीट की ऊंचाई से गिरे लोग; 13 घायल |Hindi News 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News Prime 25 | देखिए प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top News Headlines | up24x7news.com Rajasthan Latest Morning News Update | आज सुबह की सभी अहम बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Rajasthan Top News Jan Aakrosh Rally को लेकर Satish Poonia करेंगे चर्चा, 1 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे JP Nadda Shraddha Aftab Story: श्रद्धा हत्या पर खड़े हो रहे ये 5 सवाल | No One Killed Shraddha | Delhi Police राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर 40 साल के एक अधेड़ को 4 लाख रुपये में बेचा उन्होंने अपनी मासूम बेटी को 40 साल के एक अधेड़ को 4 लाख रुपये में बेच दिया. उसके बाद नाबालिग का खरीददार उससे लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लग गया. करीब ढाई महीन पहले नाबालिग की मौसी की मौत हो गई थी. उसकी गमी में शामिल होने आई नाबालिग ने अपनी मां को आपबीती बताई. यह सुनकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह तुरंत पोक्सो कोर्ट कोर्ट पहुंची. आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज पीड़िता ने कोर्ट से इस्तागासा लेकर अपनी सैंपऊ थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पोस्को कोर्ट के निर्देश पर सैंपऊ थाने में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की सभी एंगल से जांच करने में जुटी है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी परिजनों के द्वारा ही कई बार बेटियों का सौदा करने की खबरें सामने आती रही है. वहीं लड़कियों को रुपयों का लेनदेन का दूसरे राज्यों में भेजे जाने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Dholpur news, Human Trafficking Case, Rajasthan news, Rape CaseFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 08:54 IST