बेटे के इलाज के लिए ज़मीन भैंस ऊंट ज्वैलरी तक बेच दी 22 साल से बिस्तर पर पड़ा है रघुबीर

रघुबीर कालिया बताते हैं कि उसे दिव्यांग व माँ बाप को बुढ़ापा पेंशन मिलती है, जिससे घर चलता है. वो जो कलाकृतियाँ बनाता है. उसका कोई ख़रीदार नहीं आता. उसने गुहार लगाई है कि सरकार या कोई सामाजिक संस्था उनकी मदद करे. अभी तक 22 साल में कभी किसी ने कोई मदद नहीं की है.

बेटे के इलाज के लिए ज़मीन भैंस ऊंट ज्वैलरी तक बेच दी 22 साल से बिस्तर पर पड़ा है रघुबीर
भिवानी. कहते हैं बुरा वक्त ऐसी बदहाली लेकर आता है कि उससे लड़ना आसान नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ है भिवानी के कासनी गाँव निवासी रघुबीर कालिया के साथ. जिसके इलाज के लिए माँ बाप ने अपना सब कुछ बेच दिया, पर उनका बेटा 22 साल से चारपाई से नहीं उठ पाया. 22 साल से चारपाई पर पड़े दिव्यांग सालों से चारपाई पर पड़े-पड़े थर्माकोल से अलग-अलग कलाकृतियाँ बनाता है. भिवानी के लोहारू क्षेत्र के कासनी गाँव निवासी रघुबीर कालिया जब 18 साल का था तो अपने गाँव में जोहड़ के पास पेड़ से गिरकर उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. माँ बाप ने अपने इकलौते बेटे को बचाने के लिए 8.5 एकड़ ज़मीन, अपने ऊंट-भैंस तथा ज्वैलरी, सब बेच दी. सब कुछ बेच कर लाचार माँ बाप ने बेटे को तो बचा लिया पर वो कभी चारपाई से नहीं उठ पाया. कहते हैं जब बुरा वक्त आता है तो अच्छे-अच्छे लोग साथ छोड़ जाते है. ऐसा ही कालिया के साथ हुआ. एक-डेढ़ साल बाद उसकी पत्नी भी उसे छोड़ कर चली गई. रघुबीर कालिया बताते हैं कि उसे दिव्यांग व माँ बाप को बुढ़ापा पेंशन मिलती है, जिससे घर चलता है. वो जो कलाकृतियाँ बनाता है. उसका कोई ख़रीदार नहीं आता. उसने गुहार लगाई है कि सरकार या कोई सामाजिक संस्था उनकी मदद करे. अभी तक 22 साल में कभी किसी ने कोई मदद नहीं की है. रघुबीर कालिया के माँ-बाप ने बताया कि बेटे को बचाने के लिए सब कुछ खो दिया. अब कोई काम-धंधा नहीं है. अब तो रघुबीर की चारपाई को उठाना भी बड़ा कठिन होता है. लाचार माँ-बाप भी अब मदद की दरकार लगा रहे हैं. रघुबीर व उसके माँ बाप 22 साल से बेबसी व लाचारी का जीवन जी रहे हैं, लेकिन कहते हैं कि दुनिया उम्मीद पर क़ायम है. उन्हें भी उम्मीद है कि कभी ना कभी कोई ना कोई इनकी मदद के लिए ज़रूर आगे आएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haryana Government, Haryana newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 08:36 IST