Fire-Boltt ने लॉन्च की ऐपल जैसे लुक वाली Ring3 स्मार्टवॉच मिलेंगे 118 स्पोर्ट्स मोड
Fire-Boltt ने लॉन्च की ऐपल जैसे लुक वाली Ring3 स्मार्टवॉच मिलेंगे 118 स्पोर्ट्स मोड
Fire-Boltt ने भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ring3 को लॉन्च कर दिया है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलेगा. इतना ही नहीं वॉच 118 स्पोर्ट्स मोड और कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है.
नई दिल्ली. किफायती स्मार्टवॉच के लिए मशहूर Fire-Boltt कंपनी ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ring 3 को लॉन्च कर दिया है. इसके लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने अपनी रिंग स्मार्टवॉच सीरीज का विस्तार किया है. स्मार्टवॉच इस प्राइस सेगमेंट में 1.8-इंच एक्स्ट्रा लार्ज डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा देती है.
फायर-बोल्ट रिंग 3 में रैक्टेंगुलर डायल दिया है, जिससे इसका लुक काफी हद तक ऐपल वॉच की तरह लगता है. वॉच में ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटर भी दिया गया है. इसके अलावा वॉच 118 स्पोर्ट्स मोड और कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है.
फायर बोल्ट रिंग 3 की कीमत
फायर बोल्ट रिंग-3 को 3,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच 3 जुलाई 2022 से Amazon और Fire-Bolt की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी. यह गोल्ड, ब्लैक, ग्रे, सिल्वर, नेवी और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी.
फायर बोल्ट रिंग 3 स्मार्टवॉच के फीचर्स
फायर-बोल्ट रिंग 3 स्मार्टवॉच IP-67 वाटर-रेसिस्टेंट वॉयस असिस्टेंट से लैस है, जो यूजर्स को रिसेंट कॉल लॉग्स का उपयोग करके कॉल का जवाब देने और कॉल करने की अनुमति देता है. कॉन्टैक्ट्स को सेव करने के लिए इसमें इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें इनबिल्ट गेम्स भी दिए गए हैं. स्मार्टवॉच में हेल्थ-ट्रैकिंग ऐप्स जैसे – SPO2, हार्ट ट्रैकर और अन्य फीचर्स जैसे कैमरा कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर, वॉटर रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और मल्टीपल वॉच फेस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- ब्लूटूथ कॉलिंग वाली ColorFit Pro 4, Pro 4 Max वॉच लॉन्च, जानें क्या है कीमत
सात दिन की बैटरी लाइफ
हाल ही में फायर-बोल्ट ने फायर-बोल्ट रेज भी लॉन्च किया जो 2,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. स्मार्टवॉच ब्लैक, ग्रे और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में आती है. फायर बोल्ट रेज 60 से अधिक स्पोर्ट मोड प्रदान करता है. इसमें कैलोरी बर्न और अन्य फिटनेस ट्रैक भी दिए गए हैं. डिवाइस IP68 वाटर-रेसिस्टेंट के साथ आता है और एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप देने का दावा करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 13:38 IST