Income tax saving, Demat account: यह खबर उन सभी महिलाओं के लिए जो अपने पैसे को संभालना, बढ़ाना और लाभ कमाना चाहती हैं. जान लीजिए कि अगर अभी तक आपने निवेश के सफर पर चलना शुरू नहीं किया है तो आप घाटे में हैं. आप नौकरी करती हैं या कारोबार करती हैं, आपको इनकम टैक्स देना होता है. आपकी आय पर लगने वाले टैक्स पर मिलने वाली छूट से आप महरूम रह जाएंगी यदि निवेश शुरू नहीं करेंगी. विशेषज्ञ बताते हैं कि एक से ज्यादा डीमैट खाते आयकर रिटर्न पर अधिक बचत करवा सकती हैं. जुलाई तक आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है, ऐसे में इस बात को एक्सपर्ट के हवाले से आपको समझ लेना चाहिए. आइए समझें कि एक से ज्यादा डीमैट खाते खोलकर इनकम टैक्स कैसे बचाया जा सकता है.
क्या है डीमैट को लेकर यह नियम…
नेटवर्क18 के तहत आने वाले सीएनबीसी-आवाज़ चैनल में टैक्स एक्सपर्ट मुकेश पटेल ने बताया कि आज भी कई लोगों के मन में यह गलत धारणा है कि मेरे नाम के बाद सिर्फ एक ही डीमैट अकाउंट हो सकता है. कानूनों के अनुसार, आप एक से अधिक डीमैट खाते रख सकते हैं. लेकिन इस बाबत वह प्रतिबंधों को लेकर सतर्क रहने की सलाह देते हैं. पटेल बताते हैं कि आपको बस एक बात का ध्यान रखना होगा, आप अपने डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) या ब्रोकर के पास एक से अधिक खाते नहीं रख सकते हैं. यदि आप दो अलग-अलग डीपी या ब्रोकरों के साथ एक से अधिक डीमैट खाता रखना चाहते हैं, और इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. (महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं)
डीमैट के इस नियम का ऐसा ले सकते हैं लाभ…
पटेल ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के 2007 के सर्कुलर का जिक्र करते हुए कहा कि एक टैक्स पेयर खुद को ट्रे़डर और इन्वेस्टर के तौर पर अपना अलग-अलग स्टेटस रख सकता है. वह कहते हैं कि कॉस्ट बेनिफिट एनालिसस करने की जरूरत है ताकि खर्च की गई एक्सट्रा रकम की तुलना में लाभ अधिक हो. वह बताते हैं कि
पटेल ने कहा, अगर मैं व्यापारी और निवेशक दोनों का लाभ लेना चाहता हूं तो मुझे इसके लिए दो अलग-अलग डीमैट खाते रखने होंगे – एक कामकाजी उद्देश्यों के लिए और दूसरा निवेश के लिए. साथ ही, अगर मैं एक व्यापारी नहीं बनना चाहता और एक निवेशक के रूप में जारी रखना चाहता हूं… तो धारा 45 (2ए) है, जिसके तहत कहा गया है कि आपको FIFO का पालन करना होगा (सबसे पहले, फर्स्ट आउट). (ये जरूर पढ़ें- लड़कियां झिझकें नहीं, निवेश शुरू करें, पैसा डूबेगा नहीं, हाई रिटर्न देंगे ये 3 विकल्प) #TaxGuru | एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट से होगी टैक्स की भारी बचत सिर्फ करनी होगी टैक्स सेविंग की सही प्लानिंग, कैसे जानिए टैक्स गुरू Mukesh Patel से@RoyLakshman @MukeshPatelTax #DematAccount #MultipleDematAccounts #TaxExpert #Taxsaving pic.twitter.com/eqkkocAUbk
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) May 11, 2024
कुछ फायदे, तो कुछ नुकसान भी….
वह एक और सलाह देते हैं, लोगों को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर अधिक डीमैट खाते खोलने का भी आग्रह किया क्योंकि इससे कर बचाने में भी मदद मिलती है. हालांकि, यह समझना चाहिए कि एक से अधिक डीमैट खाता खोलने के कुछ नुकसान हैं क्योंकि इसमें वार्षिक रखरखाव जैसे अतिरिक्त खर्चें भी झेलने होंगे. साथ ही कई बार इतने सारे डीमैट खातों पर पैनी नजर बनाए रखना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
Tags: Income tax, Investment tips, Savings accounts, Tax saving, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed