वाटर कैनन ब्वॉय की फिर बढ़ी मुश्किल पुलिस ने किया गिरफ्तार दर्ज हैं 16 FIR

Kisan Andolan News: अंबाला पुलिस ने 28 मार्च को मोहाली एयरपोर्ट से नवदीप जलबेडा और साथी गुरकीरत को गिरफ्तार किया था. लगभग 71 दिन बाद बीते सप्ताह गुरकीरत शाहपुर को जमानत मिल गई थी.

वाटर कैनन ब्वॉय की फिर बढ़ी मुश्किल पुलिस ने किया गिरफ्तार दर्ज हैं 16 FIR
अंबाला. किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए वाटर कैनन ब्वॉय के नाम से मशहूर नवदीप जलबेड़ा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. किसानों को उम्मीद थी कि साथी गुरकीरत की तरह नवदीप को भी बेल मिल जाएगी, लेकिन कोर्ट में बेल याचिका दायर करने के साथ ही पुलिस ने 15 फरवरी 2024 को दर्ज की गई एफआईआर नंबर-43 में नवदीप को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड लिया गया है. बता दें कि किसान आंदोलन से लेकर अब तक नवदीप पर 16 एफआईआर दर्ज हैं. दरअसल, अंबाला पुलिस ने बीती 28 मार्च को पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट से वाटर कैनन ब्वॉय नवदीप जलबेडा और उसके साथी गुरकीरत को गिरफ्तार किया था. लगभग 71 दिन बाद बीते सप्ताह गुरकीरत शाहपुर को जमानत मिल गई. इसके बाद एडवोकेट रोहित जैन ने नवदीप जलबेड़ा की जमानत याचिका दायर की तो पुलिस ने नवदीप जलबेड़ा को दूसरे मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया. इस पर कोर्ट ने एक दिन का रिमांड मंजूर कर लिया है. एडवोकेट रोहित जैन ने बताया की पहले किसान आंदोलन से लेकर अब तक नवदीप जलबेड़ा पर 16 मामले दर्ज हैं. जमानत याचिका को देखते हुए पुलिस ने 15 फरवरी 2024 को दर्ज की गई एफआईआर नंबर 43 में नवदीप को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने 1 दिन का रिमांड मंजूर किया है. पहली एफआईआर की तरह इस एफआईआर में भी धारा 307 लगाई गई है. चर्चा में आए थे नवदीप दरअसल, किसान आंदोलन के दौरान नवदीप चर्चा में आए थे. उनकी तस्वीर वायरल हुई थी. पुलिस की तरफ से जब किसानों पर पानी की बौछार की गई थी तो नवदीप सीना तानकर खड़े रहे थे और उनकी यही तस्वीर वायरल हुई थी और फिर उन्हें वाटर कैनन ब्वॉय नाम दिया था. Tags: Ambala crime news, Ambala news today, Farmer Agitation, Haryana police, Kisan Aandolan, Kisan AndolanFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 06:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed