चकले पर रोटी जला हुआ दूध और बिखरे खिलौने रिटायर फौजी ने 6 लोगों क्यों मारा
चकले पर रोटी जला हुआ दूध और बिखरे खिलौने रिटायर फौजी ने 6 लोगों क्यों मारा
Ambala Family Murder: हरियाणा के अंबाला में रविवार रात को दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया. यहां पर एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई. आरोपी रिटायर फौजी ने हत्याकांड को अंजाम दिया. पूरा विवाद 2 एक्कड़ जमीन को लेकर हुआ.
अंबाला. रात के 10 बजे रहे थे और 32 साल की सोनिया किचन में रोटियां बना रही थी. एक चूल्हे पर दूध रखा था. इस दौरान पिता हरीश बच्चों के साथ बिस्तर पर बाहर खेल रहे थे. एकाएक हलचल सुनकर सोनिया बाहर आई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके जेठ ने कोहराम मचा दिया. कुल्हाड़ी से एक के बाद एक भाई, मां, बच्चों और उसपर वार किया. जैसे तैसे पिता घायल हालत में मौके से भागे और पुलिस को सूचना दी. इस हत्याकांड में बड़े भाई ने अपना पूरा परिवार खत्म कर दिया. अब घर में केवल पिता बचे हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. साथ ही उसके रिश्तेदारों और पत्नी को भी डिटेन किया है.
दरअसल, हरियाणा के अंबाला में रविवार रात को दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया. यहां पर एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई. आरोपी रिटायर फौजी ने हत्याकांड को अंजाम दिया. पूरा विवाद 2 एक्कड़ जमीन को लेकर हुआ.
जानकारी के अनुसार, अंबाला के नारायणगढ़-रायपुरानी सीमा स्थित रतौर गांव में रविवार रात 10 बजे के करीब यह घटना हुई. आरोपी भाई भूषण ने अपनी मां सुर्ती देवी (60), भाई हरीश (35), उसकी पत्नी सोनिया (32), तीन बच्चों, टारू (5), मंयत (5 माह) की हत्या कर दी. 7 साल के बेटी परी को घायल हालात में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था. लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी ने हत्याकांड के बाद शवों को आग लगा दी थी.
क्यों हुआ पूरा विवाद
गौरतलब है कि यह पूरा विवाद दो एकड़ जमीन के बंटवारों को लेकर हुआ. आरोपी चाहता था कि यह जमीन उसके नाम की जाए. छोटे भाई के साथ ही मां बाप रहते थे. आरोपी का व्यवहार भी ठीक नहीं था. आरोपी पर पहले भी केस दर्ज हुए हैं. गांव में उसकी किसी से बनती नहीं थी और वह लड़ाकू व्यवहार का शख्स था. मौजूदा समय में आरोपी एनिमल अटेंडेंट के तौर पर काम कर रहा था. दोनों भाइयों के बीच करीब दो साल से दो एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी के परिवार में पत्नी के अलावा, कोई नहीं है. नारायणगढ़ थाना पुलिस ने घायल पिता ओम प्रकाश के बयान पर बेटे भूषण, उसकी पत्नी पूनम, बेटे मक्खन, प्रिंस, दो साले टोनी, जोनी तथा साली बॉबी पर मर्डर का केस दर्ज किया है.
क्या कहती है पुलिस
अंबाला के एसपी सुरेन्द्र भौरिया ने बताया कि रविवार रात को 12.30 बजे हत्याकांड की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद शवों पर पेट्रोल भी छिड़क दिया था और आग लगा दी थी. अधजले शव बरामद किए घए हैं. सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
Tags: Ambala crime news, Ambala news today, Ambala Police, Haryana news, Punjab haryana news liveFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 08:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed