दरवाजे पर थी बारात 7 फेरे से पहले दुल्हन ने छोड़ा मंडप दूल्हा भी हो गया खुश
Marriage Dulhan News: एक शादी किसी भी शख्स के लिए काफी महत्वूर्ण हिस्सा होता है. लोग शादी के लिए ऑफिस/नौकरी से छुट्टी लेते हैं और अपने जीवन के महत्वपू्र्ण हिस्से को एंज्वॉय करते हैं. मगर, कोई शख्स ऐसा भी होता है जो अपना कर्तव्य नहीं भूलता है. ऐसा ही शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
