गुजरात चुनाव: BJP काटेगी कई MLA के टिकट हार्दिक पटेल क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में
गुजरात चुनाव: BJP काटेगी कई MLA के टिकट हार्दिक पटेल क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने 20 से 25% मौजूदा विधायकों का टिकट काटने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, टिकट कटने वालों की लिस्ट में कई वरिष्ठ विधायक भी शामिल हैं. सूत्रों ने साथ ही बताया कि कांग्रेस छोड़कर भगवा दल में शामिल हुए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नि रिवाबा जडेजा को भी बीजेपी से टिकट मिल सकता है.
हाइलाइट्ससूत्रों ने बताया कि बीजेपी गुजरात चुनाव में अपने 20 से 25% मौजूदा विधायकों का टिकट काटने वाली है.सूत्रों के मुताबिक, टिकट कटने वालों की लिस्ट में पार्टी के कई वरिष्ठ विधायक भी शामिल हैं.वहीं हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नि रिवाबा जडेजा को टिकट मिल सकता है.
अहमदाबाद. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर से बड़ी जीत का मिलने का दावा कर रही है. पार्टी इसके लिए पुरजोर तरीके से चुनाव अभियान में जुट गई है और स्थानीय नेताओं तथा आम लोगों से फीडबैक भी ले रही है. इस बीच सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी इस फीडबैक के आधार पर अपने 20 से 25% मौजूदा विधायकों का टिकट काटने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, टिकट कटने वालों की लिस्ट में कई वरिष्ठ विधायक भी शामिल हैं.
वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस विधानसभा चुनाव में कई नेताओं का टिकट पक्का माना जा रहा है. इनमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के अलावा मंत्री कुबेर डिंडोर, जीतू चौधरी दिलीप ठाकोर, जयेश रादडिया, ईश्वर पटेल, संगीता पाटिल, शंकर चौधरी, नरेश पटेल, उद्योग राज्य मंत्री जगदीश पांचाल का नाम शामिल हैं.
सूत्रों ने साथ ही बताया कि कांग्रेस छोड़कर भगवा दल में शामिल हुए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नि रिवाबा जडेजा को भी बीजेपी से टिकट मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat BJP, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 23:01 IST