नीट यूजी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबरUP मेडिकल कॉलेजों में बढ़ सकती है सीटें
नीट यूजी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबरUP मेडिकल कॉलेजों में बढ़ सकती है सीटें
Medical College: नीट यूजी परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक गुड न्यूज है. यूपी के इन मेडिकल कॉलेजों को एक बड़ा तोहफा मिला है. इसके तहत मेडिकल कॉलेजों की सीटों में बढ़ोतरी हो सकती है.
Medical College in UP: अगर आप नीट यूजी की परीक्षा को पास कर चुके हैं और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र को एक बड़ा तोहफा मिला है. इसके तहत प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमीशन मिला है. साथ ही कुछ मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की भी अनुमति मिली है.
7 नए मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमीशन मिलने के बाद इसी सेशन से पढ़ाई शुरू होगी. नए मेडिकल कॉलेजों की अपील पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने लेटर ऑफ परमीशन जारी किया है. आगरा और मेरठ के मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने को भी अनुमति मिली है. महाराजगंज, शामली और संभल में पीपीपी मॉडल पर स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भी शैक्षणिक सेशनों को अनुमति मिली है.
गोरखपुर में नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इस शैक्षणिक सेशन के लिए 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी जारी किया गया है. हापुड़ में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी सीट बढ़ाने को लेकर एनएमसी की अनुमति मिली है. प्रदेश में सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेजों में 10500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग हो सकेगी.
ये भी पढ़ें…
CBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
ऑयल इंडिया में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस करना होगा ये काम, 80000 पाएं सैलरी
Tags: Government Medical College, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed