दीपोत्सव से पहले रामभक्तों को मिलेगी सौगात अयोध्या में बन रहा है ओपन थियेटर

राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के दौरान सीमित लोगों को ही प्रवेश मिल पाता है. क्योंकि बैठने की संख्या सीमित है. जबकि जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री की मंशा है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सके. यही वजह है कि अब ओपन थिएटर और स्टेडियम के तर्ज पर राम की पैड़ी पर सीढ़ियां बनाई जा रही हैं.

दीपोत्सव से पहले रामभक्तों को मिलेगी सौगात अयोध्या में बन रहा है ओपन थियेटर
अयोध्या: अयोध्या आने वाले राम भक्तों को अब प्रदेश की योगी सरकार एक और सौगात देने जा रही है. भगवान राम की नगरी में आकर्षण का केंद्र राम की पैड़ी पर अब 15 से 20000 श्रद्धालु दीपोत्सव का आनंद लेने के लिए शामिल हो सकेंगे. दीपोत्सव के दरमियान श्रद्धालुओं की बैठने की व्यवस्था ओपन थिएटर या यूं कहां जाए कि स्टेडियम के तर्ज पर की जा रही है. जिसका युद्ध स्तर पर निर्माण चल रहा है. जहां पर एक बार में 15 से 20000 श्रद्धालु बैठकर किसी भी कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं . श्रद्धालुओं के बैठने के लिए सबसे ज्यादा समस्या दीपोत्सव के समय होती है. जब वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम जनमानस को प्रवेश नहीं दिया जाता. लेकिन अब 15 से 20000 पर्यटक दीपोत्सव के समय दर्शक दीर्घा से दीपोत्सव का आनंद लेंगे. इसके साथ ही मल्टीपल शो का आनंद भी लेंगे और रामनगरी की खूबसूरती को निहार सकेंगे. दरअसल राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के दौरान सीमित लोगों को ही प्रवेश मिल पाता है. क्योंकि बैठने की संख्या सीमित है. जबकि जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री की मंशा है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सके. शायद यही वजह है कि अब ओपन थिएटर और स्टेडियम के तर्ज पर राम की पैड़ी पर सीढ़ियां बनाई जा रही हैं. जहां पर बैठकर श्रद्धालु दीपोत्सव का आनंद ले सकेंगे.आगामी दिनों में राम की पैड़ी पर ओपन थिएटर और एमपी थिएटर के तौर पर भी प्रयोग किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा और फैसिलिटी बढ़ाने के साथ-साथ राम की पैड़ी पर और भी आकर्षक प्रयोग किए जाएंगे. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम की पैड़ी और सरयू का स्नान करते हैं. राम की पैड़ी पर अतिरिक्त जगह का इस्तेमाल किया गया है. वहां पर दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या में सबसे खूबसूरत दीपोत्सव का आयोजन होता है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा पास की मांग की जाती है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा आमजन दीपोत्सव का आनंद ले सकें. जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास था कि राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा बने और जिसमें 15 से 20000 श्रद्धालु के बैठने की व्यवस्था हो सके. अब दर्शक दीर्घा में पूर्व की कैपेसिटी से 15 से 20000 श्रद्धालु और भी शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही राम की पैड़ी पर अब मल्टीपल शो का भी आयोजन किया जाता है. ज्यादा से ज्यादा लोग दीपोत्सव का आनंद ले सकेंगे.  उसको लेकर निर्माण कार्य चल रहा है. Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 17:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed