नीट क्वेश्चन पेपर आंसर होने के बाद अनुराग ने पाए इतने मार्क्सपकड़ लेंगे माथा

NEET UG 2024 Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों उम्मीदवारों के मार्क्सशीट मिल गई है. उनके पास क्वेचन पेपर (NEET Question Paper) और आंसर होने के बाद भी इतने मार्क्स मिले हैं कि आप अपना माथा पकड़ लेंगे.

नीट क्वेश्चन पेपर आंसर होने के बाद अनुराग ने पाए इतने मार्क्सपकड़ लेंगे माथा
NEET UG 2024 Paper Leak: ये कहवात ब‍िल्‍कुल सही बैठती है क‍ि नकल करने के ल‍िए भी अकल की जरूरत होती है. ये ब‍िहार के एक नक्‍लची छात्र अनुराग यादव (Anurag Yadav) पर सटीक बैठती है क्‍योंक‍ि उसने खुद ही पुल‍िस को बताया है क‍ि उसके पास नीट का प्रश्न पत्र था. इसके बाद भी नीट एग्‍जाम के र‍िजल्‍ट में 21 साल के अनुराग यादव को 720 अंकों में से मात्र 185 मार्क्स मिले हैं. इस मामले में ब‍िहार पुल‍िस ने अब तक तीनों छात्रों को अरेस्‍ट क‍िया है. आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि ज‍िन छात्रों के पास नीट का पेपर होने का दावा क‍िया जा रहा है उसमें से कोई भी नीट का एग्‍जाम नहीं कर पाया है. इसमें अभिषेक कुमार को 720 में से 581 मार्क्स मिले हैं. इसके अलावा तीसरे उम्मीदवार आयुष राज को 720 में से 300 अंक मिले हैं. अनुराग ने अपने कबूलनामे में कहा है क‍ि मैं कोटा के एलन कोचिंग सेंटर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मेरे चाचा सिकंदर ने मुझे बताया कि नीट परीक्षा 5 मई को होनी है और उन्होंने मुझे कोटा से वापस आने को कहा और कहा कि परीक्षा का पेपर सेट हो गया है. मैं कोटा से वापस आ गया. परीक्षा से एक दिन पहले मुझे नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका दी गई और रात भर उत्तर याद करने को कहा गया है. अनुराग ने पुल‍िस को बताया है क‍ि मेरा परीक्षा केंद्र डीवाई पाटिल स्कूल में था और जब मैं परीक्षा देने गया, तो वही प्रश्न परीक्षा में आए जो मैंने याद किए थे. परीक्षा के बाद अचानक पुलिस आ गई और मुझे गिरफ्तार कर लिया. मैं अपना अपराध स्वीकार कर रहा हूं. अनुराग यादव परीक्षा से एक दिन पहले NHAI के गेस्ट हाउस में ठहरा था. उसके स्कोरकार्ड से पता चलता है कि उसके 720 में से 185 अंक ही म‍िले. एग्‍जाम से एक दिन पहले प्रश्नपत्र और उत्तर मिलने और रात भर अंसर याद करने के बावजूद भी उनके कम मार्क्स आए हैं. ‘कबूलनामे’ में प्रश्नपत्र की कीमत का हुआ खुलासा नीट पेपर लीक मामले में कथित मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र लीक हुआ था. उसने यह भी खुलासा किया कि उसने लीक हुए प्रश्नपत्रों को किस कीमत पर बेचा था. अमित आनंद के कबूलनामे की एक कॉपी हासिल की है, जिसमें बताया गया है कि कैसे छात्रों को परीक्षा से एक दिन पहले उत्तर याद करवाए गए थे. लीक हुए प्रश्नों के बदले छात्रों से लाखों रुपये लिए गए थे. ब‍िहार में चार छात्रों की मार्क्‍स शीट न्‍यूज 18 के पास है जानें क‍िस को क‍िस सब्‍जेक्‍ट में क‍ितने मार्क्‍स म‍िले. 1. अनुराग यादव को मात्र 185 नंबर आए हैं. अनुराग को फिजिक्स में 85.52 परसेंटाइल नंबर आया है और बायोलॉजी में 51.04 परसेंटाइल अंक आया है. वहीं केमेस्ट्री में 5.04 परसेंटाइल आया है. इससे साफ है कि अनुराग ने केमेस्ट्री के पेपर का रट्टा नहीं मारा होगा या उसे उसका मौका नहीं मिला होगा. 2. आयुष राज का पटना के डीएवी बोर्ड कॉलोनी में एग्जामिनेशन सेंटर था. उसे कुल 300 अंक आए हैं. आयुष ने बायोलॉजी में 87.80 परसेंटाइल लाया है, लेकिन फिजिक्स और केमेस्ट्री का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आयुष राज को फिजिक्स में मात्र 15.52 और केमेस्ट्री में 15.36 परसेंटाइल आया है. लगता है आयुष को सिर्फ बायोलॉजी का पेपर ही मिला था. बाकी दो विषय के उत्तर का रट्टा लगाने का समय नहीं मिला. 3. अभिषेक का पटना के केडी कॉन्वेंट स्कूल में सेंटर था इसे चारों में सबसे अधिक नंबर मिले हैं. अभिषेक को केमेस्ट्री में 95.99 फिजिकस में 96.40 परसेंटाइल आया है. वहीं बायोलॉजी में 95.56 परसेंटाइल नंबर आए हैं. 4. गया जिले के रहने वाले शिवनंदन कुमार की बात करें तो उसका परीक्षा केंद्र पाटलिपुत्र स्थित इंटरनेशनल कॉलेज में पड़ा था. शिवनंदन कुमार को 483 नंबर आए हैं. शिवनंदन को बायोलॉजी में 90.27 फिजिकस में 89.75 परसेंटाइल आया. वहीं केमेस्ट्री में 86.02 परसेंटाइल आया है. बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें दानापुर नगर पालिका का एक जूनियर इंजीनियर सिकंदर भी शामिल है. ये भी पढ़ें… क्‍या NEET का एग्‍जाम दोबारा होगा? सुप्रीम कोर्ट के इस ट‍िप्‍पणी ने दी लाखाें छात्रों को राहत आईडीबीआई बैंक में नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, बस करना होगा ये काम Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 15:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed