बिहार बद: गोपालगज मे धारा 144 लागू हिरासत मे लिए गए 18 लोग डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द

Gopalganj News: गोपालगंज जिले में सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. शहर और आसपास के होटलों पर भी निगरानी रखने और जांच करने का निर्देश दिया गया है. बाहर से कौन-कौन लोग गोपालगंज में प्रवेश कर रहे हैं इस पर भी पुलिस की पैनी नजर है. वहीं बंद के मद्देनजर स्कूल और कोचिंग संचालकों ने शनिवार को छात्रों की छुट्टी कर दी है.

बिहार बद: गोपालगज मे धारा 144 लागू हिरासत मे लिए गए 18 लोग डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द
गोपालगंज. बिहार बंद को लेकर गोपालगंज में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की गई है. बंद से पहले गोपालगंज पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया है. थावे टोल टैक्स में पास 15 लोगों को बोलेरो से हिरासत में लिया गया है. वाहन में काफी संख्या में लाठी-डंडा भी मिले हैं. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. वहीं, बंद से पूर्व डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ शहर समेत संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एसपी आनंद कुमार ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य में उपद्रवियों को योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा. इसी के साथ ही पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डीएम ने कहा कि बिहार बंद के दौरान एसडीओ और एसडीपीओ को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने और जरूरत के अनुरूप संवेदनशील इलाकों मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. आज से बंद की निगरानी की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. शहर और आसपास के होटलों पर भी निगरानी रखने और जांच करने का निर्देश दिया गया है. बाहर से कौन-कौन लोग गोपालगंज में प्रवेश कर रहे हैं इस पर भी पुलिस की पैनी नजर है. वहीं बंद के मद्देनजर स्कूल और कोचिंग संचालकों ने शनिवार को छात्रों की छुट्टी कर दी है. इधर, गोपालगंज में शनिवार को होने वाले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के दौरा को भी रद्द कर दिया गया है. 18 जून को डिप्टी सीएम विकास योजनाओं की समीक्षा करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए गोपालगंज आ रहे थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 08:26 IST