उम्र 18 YouTube से सीखा बम बनाना आधी रात में किया टेस्ट दहशत में पड़ोसी!

पश्चिम बंगाल से दिमाग को हिला देने वाली एक खबर आई है. एक युवक के यूट्यूब वीडियो से बन बनाना सीखने का मामला सामने आया है. लड़के ने अपने कुछ दोस्तों को सबक सिखाने के लिए बम बनाने की ठानी थी.

उम्र 18 YouTube से सीखा बम बनाना आधी रात में किया टेस्ट दहशत में पड़ोसी!
समाज में हिंसा की प्रवृति बढ़ती जा रही है. इसके पीछे किसका हाथ है यह कहना मुश्किल है. क्या टेक्नोलॉजी और संचार माध्यमों की पहुंच सरल होने से ऐसा हो रहा है? इसको सरसरी तौर पर खारिज नहीं किया जा सकता. क्योंकि पश्चिम बंगाल में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को सोचने पर विवश कर दिया है. दरअसल, यहां एक मामला सामने आया है जिसमें एक 18 साल का युवक यूट्यूब से बम बनाना सीखा और सफलतापूर्व बम बना भी लिया. वही यूट्यूब जिसे दुनिया में ज्ञान और पढ़ाई के लिए एक बेहद उपयोगी प्लेटफॉर्म माना जा रहा है. यह घटना पश्चिम बंगाल के जयनगर की है. एक 18 साल के युवक ने यूट्यूब देखकर बम बना लिया. घटना जयनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के पीलीपारा में घटी. गिरफ्तार युवक का नाम प्रबीर चट्टोपाध्याय है. उसके घर से बम बनाने का मसाला बरामद हुआ. जयनगर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. हर समय देखते रहता था मोबाइल पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह हर समय मोबाइल लेकर बैठा रहता था. वह अपना कमरा बंद कर मोबाइल पर कुछ-कुछ देखते रहता था. घर में किसी के घुसने पर प्रबीर परेशान हो जाता था. हाल ही में उसकी कुछ युवकों से अनबन हो गई थी. उन्हें सबक सिखाने के लिए उसने बम बनाने की योजना बनाई. बम बनाने और आवश्यक कच्चा माल इकट्ठा करने का तरीका जानने के लिए उसने YouTube पर तमाम वीडियो देखें. फिर उसने सफलतापूर्वक बम बना भी लिया. उसने इसे टेस्ट करने की योजना बनाई. उसने पास के जंगल में आधी रात को उस बम में विस्फोट कराया. अचानक हुए विस्फोट के बाद इलाके के लोग घबरा गए. उन्होंने बम विस्फोट की सूचना पुलिस को दे दी. हालांकि, इस बम विस्फोट की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बताया जाता है कि यह विस्फोट जंगल में एक खाली जगह पर हुआ. घटना की जांच के बाद आरोपी प्रबीर को जयनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, प्रबीर पुरी में काम करता था. कभी-कभी वह घर आता था. वह हाल ही में घर आया और इस घटना को अंजाम दिया. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने यूट्यूब देखकर बम बनाने के बारे में सीखा. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बम के लिए मसाले और उपकरण कहां से खरीदे गए. Tags: West bengal newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 16:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed